अन्य
    Thursday, October 30, 2025
    अन्य

      JSSC CGL परीक्षा लीक कांड: अब संदिग्ध अभ्यर्थियों से CID करेगी पूछताछ

      झारखंड सीआईडी (CID) की जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने इस मामले से जुड़े सभी संदिग्धों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और अन्य संबंधित धाराओं के तहत सख्त कदम उठाए जाने के संकेत दिए है

      संवाददाता (रांची दर्पण)।  झारखंड संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (JSSC CGL) में प्रश्न-पत्र लीक और परीक्षा के दौरान मोबाइल के अनुचित उपयोग का मामला प्रकाश में आया है। 21 और 22 सितंबर को आयोजित इस परीक्षा में तीन पालियों में पेपर आयोजित किए गए थे। आरोप है कि कुछ अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुरू होने से पहले मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर प्रश्न-उत्तर की फोटो और वीडियो बनाई।

      इस संदर्भ में हजारीबाग निवासी राजेश प्रसाद ने रातू थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसी के आधार पर सीआईडी ने जांच शुरू कर दी है। प्राथमिकी में तीन अलग-अलग घटनाओं का जिक्र किया गया है। जिनमें मोबाइल के माध्यम से पेपर लीक की कोशिश की गई।

      22 सितंबर को गिरिडीह निवासी छात्र रामचंद्र मंडल ने शिकायतकर्ता को बताया कि बलियापुर स्थित अपने परीक्षा केंद्र पर उसने एक व्यक्ति को मोबाइल पर बात करते हुए और कागज पर कुछ नोट्स लिखते हुए देखा।

      यह घटना परीक्षा शुरू होने से पहले की थी। रामचंद्र ने उस कागज का अपने मोबाइल से फोटो ले लिया। जो अब उसके पास सुरक्षित है। तस्वीर से स्पष्ट होता है कि घटना परीक्षा शुरू होने से पहले की थी।

      इसी तरह अन्य दो घटनाओं में भी मोबाइल फोन का दुरुपयोग कर परीक्षा सामग्री लीक करने के आरोप लगे हैं। अब सीआईडी की टीम इन तीनों अभ्यर्थियों से पूछताछ करेगी। ताकि मामले में संलिप्तता की पुष्टि की जा सके।

      बता दें कि झारखंड राज्य के सभी जिलों में 21 और 22 सितंबर को तीन पालियों में यह परीक्षा पहली पाली: सामान्य ज्ञान (पेपर-3), दूसरी पाली: जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा (पेपर-2), तीसरी पाली: भाषा ज्ञान (पेपर-1) आयोजित की गई थी।

      अब प्राप्त शिकायत और सबूतों के आधार पर सीआईडी ने जांच तेज कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि तस्वीरों और वीडियो के आधार पर संदिग्ध अभ्यर्थियों से पूछताछ की जाएगी। इस मामले में तकनीकी साक्ष्यों का भी विश्लेषण किया जाएगा। ताकि घटना के समय और परिस्थिति की सटीक जानकारी प्राप्त हो सके।

      1 COMMENT

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      RELATED ARTICLES
      - Advertisment -

      Most Popular

      - Advertisment -

      Recent Comments