आस-पासगांव-देहात

ओरमांझी थाना के नए प्रभारी इंस्पेक्टर आलोक सिंह का इरबा बाजार टाँड़ में हुआ अभिनंदन

ओरमांझी (राँची दर्पण)। ओरमांझी के इरबा बाजार टाँड़ में स्थानीय लोगों ने समाजसेवी अब्दुल सत्तार अंसारी के नेतृत्व में एक सम्मान समारोह आयोजित कर नए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आलोक सिंह का अभिनंदन किया गया।

इस मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि आप लोगों का जो प्यार व स्नेह मिला है, इसको मैं कभी नहीं भूलूंगा। जिस तरह पूर्व के प्रभारी लोगों से आम जनता से सामंजस स्थापित कर क्षेत्र में शांति व सद्भाव बनाने कि कोशिश किया है, मैं भी आपके अपेक्षा अनुसार क्षेत्र में शांति सद्भाव बनाए रखने की भरपूर कोशिश करूंगा।

उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि कोई भी निर्दोष व्यक्ति को पुलिस प्रशासन तंग नहीं करेगी और दोषी व्यक्ति को पुलिस नहीं छोड़ेगी। बस आप लोग मेरा सहयोग करें, मैं आपके सहयोग के लिए खड़ा रहूंगा।

वहीं समाजसेवी अब्दुल सत्तार अंसारी ने कहा कि हमारा गांव आपसी भाईचारगी व गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल है।

पूर्व पंचायत समिति सदस्य इम्तियाज ओहदार अंसारी ने कहा कि पुलिस जनता की सेवा और शांति स्थापित करने के लिए सरकार क्षेत्र में रखती है। इरबा की जनता पुलिस के सहयोग के लिए 24 घंटे तैयार रहेंगे।

वहीं युवा समाजसेवी साकिर अंसारी ने बताया कि इरबा वाले हमेशा पुलिस का सहयोग करते आये है। पुलिस और जनता का संबंध बेहतर रहने से क्षेत्र में शांति व सद्भाव बना रहेगा।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग गांजा व अन्य नशा में लिप्त हैं। उन्हें समाज व राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करते हुए आगे लाने की जरूरत है।

इस मौके पर सज्जाद अंसारी, सरफ़राज़ शहीदी, समीम कशिश, एजाज अंसारी, छोटे सरकार, सगीर अंसारी आदि लोग मौजूद थे।

Ranchi Darpan

वरीय पत्रकार मुकेश भारतीय (Mukesh Bhartiy) पिछले 35 वर्षों से समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रूप में सक्रिय हैं। उन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय समाचारों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक अनुभव है। उनका उद्देश्य ताज़ा खबरें, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक ईमानदारी से पहुँचाना है। एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ (Expert Media News) सर्विस द्वारा प्रकाशित-प्रसारित राँची दर्पण (Ranchi Darpan) के माध्यम से वे राजधानी राँची और उसके आसपास से जुड़ी स्थानीय खबरें, प्रशासनिक मुद्दे एवं राजनीतिक विश्लेषण प्रस्तुत करते हैं। वे मानते हैं कि स्थानीय पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी, प्रमाण और जनहित के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।