BIT मेसरा SHO की तत्परता से 4 साल का बच्चा चंद घंटों में बरामद, चोर महिला समेत 2 गिरफ्तार

ओरमांझी (रांची दर्पण)। रांची जिला अंतर्गत मेसरा ओपी थाना क्षेत्र में अचानक हुई एक सनसनीखेज घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। एक कचरा चुनने वाली महिला ने मात्र 500 रुपये के लिए 4 साल के मासूम बच्चे को चुराकर एक सफाईकर्मी को बेच दिया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
यह सनसनीखेज घटना सुबह 10:30 बजे मेसरा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदुआ टोली में घटी। एक 4 साल का बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी कचरा चुनने वाली महिला अनीता देवी ने उसे बहला-फुसलाकर चुरा लिया। अनीता ने बच्चे को इरबा स्थित एक कार शो-रूम में कार्यरत सफाईकर्मी जगतपाल करमाली को 500 रुपये में बेच दिया। बच्चे के घर न लौटने पर उसकी मां गुड़िया कुमारी ने आसपास खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। हताश होकर उन्होंने मेसरा ओपी पुलिस को सूचना दी।
मेसरा ओपी प्रभारी संजीव कुमार ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें अनीता देवी बच्चे को गोद में लेकर जाते हुए दिखाई दी। फुटेज के आधार पर पुलिस ने अनीता को इरबा गोलचक्कर के पास धर दबोचा। सख्त पूछताछ में अनीता ने स्वीकार किया कि उसने बच्चे को जगतपाल करमाली को 500 रुपये में बेचा था। इसके बाद पुलिस ने कार शो-रूम पहुंचकर जगतपाल को हिरासत में लिया। जगतपाल की निशानदेही पर बच्चे को शो-रूम के बेसमेंट से सकुशल बरामद किया गया।
पुलिस पूछताछ में जगतपाल ने बताया कि 5 साल पहले उसके इकलौते बेटे की मृत्यु हो गई थी। बुढ़ापे में सहारे की चाहत में उसने अनीता से एक बच्चा खरीदने की बात की थी। अनीता, जिसके पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी, ने आर्थिक तंगी के कारण इस अपराध को अंजाम दिया। दोनों की यह करतूत अब उन्हें सलाखों के पीछे ले गई।
पुलिस ने पीड़ित मां गुड़िया कुमारी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बच्चे को सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
यह घटना समाज में बच्चों की सुरक्षा और मानव तस्करी जैसे जघन्य अपराधों के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को दर्शाती है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।