आस-पासगांव-देहातधरोहर

नेवरी में धूमधाम से निकला चेहल्लुम जुलूस, अखाड़ा धारकों ने दिखाए हैरतअंगेज नुमाइशी खेल प्रदर्शन

कांके (रांची दर्पण)। कांके प्रखण्ड के नेवरी में बुधवार को ऐतिहासिक चेहल्लुम का जुलूस धूमधाम से निकला गया। इस दौरान अखाड़ा धारी हाथों में पारंपरिक तलवार भाला लाठी डंडा लिए हुए नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर या हुसैन या अली हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। जुलूस में तिरंगा झंडा आकर्षन का केंद्र बना है।

Chehallum procession took out with much fanfare in Newri Akhara holders showed amazing sports performance. 1 1जुलूस नेवरी इमाम बड़ा से निकल कर नेवरी ओवरब्रिज पहुंचा। जहाँ आयोजन समिति द्वारा मुख्य अतिथि नेवरी मुखिया साधो उराँव व अन्य अतिथियों को पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया।

वहीं अखाड़ा धारीयों ने हैरत अँगेज तलवार भाले लाठी के नुमाइसी खेल प्रदर्शन दिखाये। जिसे लोगों ने खूब सराहना किया। चेहल्लुम मेला को लेकर 100 से अधिक तरह तरह के खिलौने व मिठाई और मनोरंजन के दुकानें सजी थी।

मौके पर मुख्य अतिथि नेवरी मुखिया साधो उराँव ने कहा कि चेहल्लुम मेला इमाम हुसैन के त्याग व बलिदान को याद करते हुए मनाया जाता है। इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों के कर्बला की लड़ाई कुर्बानियों को बुलाया नहीं जा सकता। हजरत इमाम हुसैन ने बुराई को मिटाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। त्योहार आपसी मेलजोल को बढ़ाता है।

Chehallum procession took out with much fanfare in Newri Akhara holders showed amazing sports performance.11

इस जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए मेसरा ओपी के प्रभारी सुमित कुमार अपने पुलिस बल के साथ चौक चारोहों पर तैनात थे।

मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि स्फीउल्लाह अंसारी,उप मुखिया मजहर अंसारी नेवरी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष गुड्डू अंसारी सचिव मिन्हाज अंसारी,पूर्व उप मुखिया नसीम अंसारी,अखाड़ा समिति के तनवीर अंसारी नकीब अंसारी फैसल अंसारी तौसीफ अंसारी परवेज अंसारी शाहबाज अंसारी वाजिद अंसारी इरशाद अंसारी तौकीर अंसारी शकील अंसारी मुजाहिद अंसारी,सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Ranchi Darpan

वरीय पत्रकार मुकेश भारतीय (Mukesh Bhartiy) पिछले 35 वर्षों से समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रूप में सक्रिय हैं। उन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय समाचारों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक अनुभव है। उनका उद्देश्य ताज़ा खबरें, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक ईमानदारी से पहुँचाना है। एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ (Expert Media News) सर्विस द्वारा प्रकाशित-प्रसारित राँची दर्पण (Ranchi Darpan) के माध्यम से वे राजधानी राँची और उसके आसपास से जुड़ी स्थानीय खबरें, प्रशासनिक मुद्दे एवं राजनीतिक विश्लेषण प्रस्तुत करते हैं। वे मानते हैं कि स्थानीय पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी, प्रमाण और जनहित के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।