Home आस-पास ओरमांझी में डीएसओ ने पीडीएस दुकानों का किया औचक निरीक्षण, 5 डीलरों...

ओरमांझी में डीएसओ ने पीडीएस दुकानों का किया औचक निरीक्षण, 5 डीलरों को शोकॉज

0

ओरमांझी (रांची दर्पण)। ओरमांझी प्रखंड क्षेत्र के 5 जन वितरण प्रणाली दुकानदार के खिलाफ रांची जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत ने कार्रवाई की है। इनके खिलाफ पांच किलोग्राम प्रति राशन कार्ड खाद्यान्न की कटौती एवं आवंटित खाद्यान्न के एवज में अवैध राशि की वसूली की शिकायत मिली थी।

DSO conducted surprise inspection of PDS shops in Ormanjhi show cause to 5 dealers 2जांच में सत्य पाए गए आरोपः शिकायत मिलने के बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बुधवार को स्थलीय जांच किया गया। जांच के क्रम में राशन कार्डधारियों का बयान लिया गया। प्राप्त बयान एवं साक्ष्यों के आधार पर लगाए गए आरोप सत्य पाए गए। इसके बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा इन सभी से स्पष्टीकरण की मांग की गई है

इन्हें किया गया है शोकॉजः पांच किलोग्राम प्रति राशन कार्ड खाद्यान्न की कटौती एवं आवंटित खाद्यान्न के एवज में अवैध राशि की वसूली की पुष्टि होने पर 1. तारा महिला मंडल, 2. खुशबू महिला समिति, 3. जबूल अंसारी, 4.अजीम अंसारी एवं 5. मनोहर उरांव को शोकॉज किया गया है।

सलमा ख़ातून एवं उनके पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाईः तारा महिला मंडल, जन वितरण प्रणाली दुकानदार, ग्राम- इरबा, प्रखंड-ओरमांझी का संचालन सलमा खातून द्वारा किया जाता है। इनके पति इम्तियाज अंसारी पंचायत समिति सदस्य हैं।

इम्तियाज अंसारी का लाल राशन कार्ड बना हुआ है, जो की राशन कार्ड धारी होने की अर्हता को पूरा नहीं करते, वो आर्थिक रूप से संपन्न हैं।

सलमा खातून द्वारा अपने पति के पद का धौंस दिखाकर राशन कार्ड बनाने एवं कार्ड में नाम जोड़ने के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से 1500-2500 रुपये तक की अवैध वसूली का आरोप है। इन दोनों के खिलाफ जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ओरमांझी प्रखंड के ग्राम इरबा के इन जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा अनियमितता को लेकर माननीय विभागीय मंत्री खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले, झारखंड सरकार रामेश्वर उरांव से शिकायत की गई थी। जिसके बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी, राँची द्वारा जांच कर कार्रवाई की गई है।

लगाए गए आरोप के मुताबिक कहा गया था कि इस पर ध्यान दिया जाए। जिसके बाद इस पर कारवाई की गई कारवाई में यह बात निकला कि नगद पैसा निकला। जिसके बाद ये आरोप साबित हुआ।

सबसे बड़ा खुला तितली उद्यान सैलानियों के स्वागत को तैयार, लोकार्पण आज

हुंडरू फाल में राजगीर नालंदा के शुभम का शव ढूंढने में एनडीआरएफ की टीम विफल

ओरमांझी थाना के नए प्रभारी इंस्पेक्टर आलोक सिंह का इरबा बाजार टाँड़ में हुआ अभिनंदन

ओरमांझी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडे पिस्का में आयुष्मान भव मेला का आयोजन

ओरमांझी थाना में नए थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने किया पदभार ग्रहण

error: Content is protected !!
Exit mobile version