Home आस-पास नेवरी में धूमधाम से निकला चेहल्लुम जुलूस, अखाड़ा धारकों ने दिखाए हैरतअंगेज...

नेवरी में धूमधाम से निकला चेहल्लुम जुलूस, अखाड़ा धारकों ने दिखाए हैरतअंगेज नुमाइशी खेल प्रदर्शन

कांके (रांची दर्पण)। कांके प्रखण्ड के नेवरी में बुधवार को ऐतिहासिक चेहल्लुम का जुलूस धूमधाम से निकला गया। इस दौरान अखाड़ा धारी हाथों में पारंपरिक तलवार भाला लाठी डंडा लिए हुए नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर या हुसैन या अली हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। जुलूस में तिरंगा झंडा आकर्षन का केंद्र बना है।

Chehallum procession took out with much fanfare in Newri Akhara holders showed amazing sports performance. 1 1जुलूस नेवरी इमाम बड़ा से निकल कर नेवरी ओवरब्रिज पहुंचा। जहाँ आयोजन समिति द्वारा मुख्य अतिथि नेवरी मुखिया साधो उराँव व अन्य अतिथियों को पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया।

वहीं अखाड़ा धारीयों ने हैरत अँगेज तलवार भाले लाठी के नुमाइसी खेल प्रदर्शन दिखाये। जिसे लोगों ने खूब सराहना किया। चेहल्लुम मेला को लेकर 100 से अधिक तरह तरह के खिलौने व मिठाई और मनोरंजन के दुकानें सजी थी।

मौके पर मुख्य अतिथि नेवरी मुखिया साधो उराँव ने कहा कि चेहल्लुम मेला इमाम हुसैन के त्याग व बलिदान को याद करते हुए मनाया जाता है। इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों के कर्बला की लड़ाई कुर्बानियों को बुलाया नहीं जा सकता। हजरत इमाम हुसैन ने बुराई को मिटाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। त्योहार आपसी मेलजोल को बढ़ाता है।

इस जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए मेसरा ओपी के प्रभारी सुमित कुमार अपने पुलिस बल के साथ चौक चारोहों पर तैनात थे।

मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि स्फीउल्लाह अंसारी,उप मुखिया मजहर अंसारी नेवरी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष गुड्डू अंसारी सचिव मिन्हाज अंसारी,पूर्व उप मुखिया नसीम अंसारी,अखाड़ा समिति के तनवीर अंसारी नकीब अंसारी फैसल अंसारी तौसीफ अंसारी परवेज अंसारी शाहबाज अंसारी वाजिद अंसारी इरशाद अंसारी तौकीर अंसारी शकील अंसारी मुजाहिद अंसारी,सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Exit mobile version