आस-पासगांव-देहात

ओरमांझी थाना के गुंजा देवनजरा टोला में सुअर चराने को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या

“पिछले 15 दिन पहले खेत में सुअर खेती में चर गया था, जिसको लेकर लड़ाई हुआ था। कल और परसों भी कहा सुनी हुई थी…

ओरमांझी (एहसान राजा)। ओरमांझी थाना क्षेत्र के हेन्देबिली पंचायत के गुंजा देवनजरा टोला निवासी 40 वर्षीय छमेशवर बेदिया, उसकी दोनों पत्नी सरिता देवी और दूसरी पत्नी सजु देवी अपने घर में खाना बनाने की तैयारी कर रही थी।

तभी बगल टोला गुंजा बढ़िया तोपा के ग्रामीण, जिसमें कुछ लोग इनके गोतिया लगते हैं। 15 से 20 की संख्या में घर पर हमलावर हमला कर गाली गलौज करते हुए टांगी, कुदाल, दबली से परिवार के तीनों लोगों को मार डाला।

इस सनसनीखेज घटना की जानकारी मिलते ही ओरमांझी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को अपने कब्जे में ले लिया।

घटना के सम्बन्ध में चश्मदीद संतराज बेदिया ने बताया कि उनके गोतिया गुंजा बढ़िया तोपा गांव के हेमंत बेदिया, सहजनाथ बेदिया,सुकरा मुण्डा सहित 15 से 20 की संख्या में लोग टांगी, कुदाल, दबली लेकर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए तीनों को मार डाला।

संतराज बेदिया ने आगे बताया कि पिछले 15 दिन पहले खेत में सुअर खेती में चर गया था, जिसको लेकर लड़ाई हुआ था। कल और परसों भी कहा सुनी हुई थी। ओरमांझी पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। फिलहाल ओरमांझी पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल में जुटी है।

Ranchi Darpan

वरीय पत्रकार मुकेश भारतीय (Mukesh Bhartiy) पिछले 35 वर्षों से समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रूप में सक्रिय हैं। उन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय समाचारों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक अनुभव है। उनका उद्देश्य ताज़ा खबरें, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक ईमानदारी से पहुँचाना है। एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ (Expert Media News) सर्विस द्वारा प्रकाशित-प्रसारित राँची दर्पण (Ranchi Darpan) के माध्यम से वे राजधानी राँची और उसके आसपास से जुड़ी स्थानीय खबरें, प्रशासनिक मुद्दे एवं राजनीतिक विश्लेषण प्रस्तुत करते हैं। वे मानते हैं कि स्थानीय पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी, प्रमाण और जनहित के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।