अन्य
    Friday, December 27, 2024
    अन्य

      JSSC CGL परीक्षा लीक कांड: अब संदिग्ध अभ्यर्थियों से CID करेगी पूछताछ

      झारखंड सीआईडी (CID) की जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने इस मामले से जुड़े सभी संदिग्धों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और अन्य संबंधित धाराओं के तहत सख्त कदम उठाए जाने के संकेत दिए है

      संवाददाता (रांची दर्पण)।  झारखंड संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (JSSC CGL) में प्रश्न-पत्र लीक और परीक्षा के दौरान मोबाइल के अनुचित उपयोग का मामला प्रकाश में आया है। 21 और 22 सितंबर को आयोजित इस परीक्षा में तीन पालियों में पेपर आयोजित किए गए थे। आरोप है कि कुछ अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुरू होने से पहले मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर प्रश्न-उत्तर की फोटो और वीडियो बनाई।

      इस संदर्भ में हजारीबाग निवासी राजेश प्रसाद ने रातू थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसी के आधार पर सीआईडी ने जांच शुरू कर दी है। प्राथमिकी में तीन अलग-अलग घटनाओं का जिक्र किया गया है। जिनमें मोबाइल के माध्यम से पेपर लीक की कोशिश की गई।

      22 सितंबर को गिरिडीह निवासी छात्र रामचंद्र मंडल ने शिकायतकर्ता को बताया कि बलियापुर स्थित अपने परीक्षा केंद्र पर उसने एक व्यक्ति को मोबाइल पर बात करते हुए और कागज पर कुछ नोट्स लिखते हुए देखा।

      यह घटना परीक्षा शुरू होने से पहले की थी। रामचंद्र ने उस कागज का अपने मोबाइल से फोटो ले लिया। जो अब उसके पास सुरक्षित है। तस्वीर से स्पष्ट होता है कि घटना परीक्षा शुरू होने से पहले की थी।

      इसी तरह अन्य दो घटनाओं में भी मोबाइल फोन का दुरुपयोग कर परीक्षा सामग्री लीक करने के आरोप लगे हैं। अब सीआईडी की टीम इन तीनों अभ्यर्थियों से पूछताछ करेगी। ताकि मामले में संलिप्तता की पुष्टि की जा सके।

      बता दें कि झारखंड राज्य के सभी जिलों में 21 और 22 सितंबर को तीन पालियों में यह परीक्षा पहली पाली: सामान्य ज्ञान (पेपर-3), दूसरी पाली: जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा (पेपर-2), तीसरी पाली: भाषा ज्ञान (पेपर-1) आयोजित की गई थी।

      अब प्राप्त शिकायत और सबूतों के आधार पर सीआईडी ने जांच तेज कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि तस्वीरों और वीडियो के आधार पर संदिग्ध अभ्यर्थियों से पूछताछ की जाएगी। इस मामले में तकनीकी साक्ष्यों का भी विश्लेषण किया जाएगा। ताकि घटना के समय और परिस्थिति की सटीक जानकारी प्राप्त हो सके।

      MLA जयराम महतो ने आधी रात को CCL क्वार्टर पर जमाया कब्जा, VIDEO वायरल

      "जयराम महतो का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी...

       साइबर अपराधियों का काल बना ‘प्रतिबिंब’,13 माह में 1210 शातिर धराए

      “प्रतिबिंब पोर्टल झारखंड के लिए एक नई उम्मीद बनकर...

      जानें अब क्या करेंगे रघुवर दास, क्या है भाजपा की प्लानिंग

      "रघुवर दास का राजनीतिक सफर बेहद प्रेरणादायक है। झारखंड...

      भगवान बिरसा जैविक उद्यान: झारखंड की जैव विविधता का अनूठा पर्यटन केंद्र

      “भगवान बिरसा जैविक उद्यान न केवल वन्यजीव संरक्षण का...

      अब जेलों में बंद कैदियों को पहलवानों सा खुराक देने की तैयारी

      रांची दर्पण डेस्क। झारखंड सरकार ने राज्य की जेलों...

      रांची में जमीन कारोबारी की बीच सड़क दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

      “ राजधानी रांची में हुई इस हत्या ने एक बार...

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      error: Content is protected !!