अन्य
    Wednesday, October 29, 2025
    अन्य

      रांची में कोरोना बेअसर साबित हुआ !

      राँची दर्पण डेस्क। शुक्र है कि रांची सहित राज्य के अन्य जिलों में कोरोना जानलेवा साबित नहीं हुआ. अब बहुत तेजी से कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने लगा है. इससे लोगों ने राहत की सांस ली है.

      हालांकि पूरे राज्य में मुख्य रूप से दो जिलों रांची और जमशेदपुर में ही कोरोना का संक्रमण सिमटा हुआ है। राज्य भर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है।

      तेजी से घटा है कोरोना का संक्रमण
      राजधानी रांची में अभी कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1670 मरीज रांची में और 1464 मरीज जमशेदपुर में हैं।

      अगर दोनों जिलों के एक्टिव मरीजों की संख्या को मिला दें तो यह 3164 है, जो राज्य में कुल एक्टिव मरीजों का 70 प्रतिशत से भी ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 622 नए मरीज मिले हैं।

      वहीं 1506 लोग कोरोना से छुटाकारा पा चुके हैं, यह एक शुभ संकेत है. राजधानी के रिम्स जैसे बड़े अस्पताल में कोरोना संक्रमित लोग रोग मुक्त होकर अपने घर जा रहे हैं.

      अब लोग राहत की सांस लेते हुए कहने लगे हैं कि रांची में कोरोना बेअसर साबित हुआ. राज्य सरकार के लिए भी ये राहत भरी खबर है.

      RELATED ARTICLES
      - Advertisment -

      Most Popular

      - Advertisment -

      Recent Comments