फीचर्ड

30 लाख रुपए मूल्य के मोबाइल उड़ाते यूं सीसीटीवी में कैद हुए चोर

रांची दर्पण डेस्क। डोरंडा थाना ईलाके में चोरों ने एक मोबाइल दुकान को निशाना बनाते हुए 30 लाख से ऊपर की मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

दुकान मालिक कीमानों तो चोरी की इस वारदात को अंजाम देने से एक दिन पहले दुकान की की गई थी और दुकान के सेंटर लॉक में फेवीक्विक डाल कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।

हालांकि, दुकानदार ने लॉक को चोरी की वारदात से पहले बदल दिया था। बावजूद चोरों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दे ही दिया और 30 लाख से ऊपर के मोबाइल फोन की चोरी की घटना को अंजाम दिया।

सीसीटीवी में में कैद हुई तस्वीर में एक चोर दुकान के अंदर दाखिल होते हुआ और चोरी की घटना को अंजाम देता हुआ नजर आ रहा है तो वहीं उसके तीन साथी दुकान के बाहर हैं।

चोरी की वारदात को अंजाम देते समय किसी की नज़र इनपर न पड़े इसके लिए लेकर शटर पर एक चादर चोरों के द्वारा टांग दी गई और एक चोर वहीं सो गया।

इस मामले की जानकारी डोरंडा थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।

 

रिम्स प्रबंधन की बड़ी कार्रवाई, हॉस्टल से निकाले गए 18 स्टूडेंट-डॉक्टर, जाने पूरा मामला

राँची के सिर्फ अपर बाजार के 70 मार्केटिंग कांप्लेक्स की पार्किंग में सजी हैं दुकानें

जागो रांची जागो के तहत आज ऑक्सीजन गेट पर हुआ ‘हू किल्ड घनश्याम दूबे’ मंचन

भाजपा नेता जीतराम मुंडा हत्याकांड में 1 लाख रुपए का ईनामी आरोपी मनोज मुंडा यूं धराया

सेना द्वारा रेस्क्यू कर छोड़े गए गायों को लेकर ओरमांझी के चकला-डहू पंचायत ईलाके में तनाव की स्थिति  

Ranchi Darpan

वरीय पत्रकार मुकेश भारतीय (Mukesh Bhartiy) पिछले 35 वर्षों से समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रूप में सक्रिय हैं। उन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय समाचारों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक अनुभव है। उनका उद्देश्य ताज़ा खबरें, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक ईमानदारी से पहुँचाना है। एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ (Expert Media News) सर्विस द्वारा प्रकाशित-प्रसारित राँची दर्पण (Ranchi Darpan) के माध्यम से वे राजधानी राँची और उसके आसपास से जुड़ी स्थानीय खबरें, प्रशासनिक मुद्दे एवं राजनीतिक विश्लेषण प्रस्तुत करते हैं। वे मानते हैं कि स्थानीय पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी, प्रमाण और जनहित के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।