रांची दर्पण डेस्क। बीते 19 सितंबर को सम्पन्न हुई जेपीएससी की परीक्षा में प्रश्नपत्र में त्रुटियों को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, वहीं छात्रों को बैठाने को लेकर भी विवाद उत्पन्न हो गया है।
रांची के गेतलहातू के देवीदर्शन स्थित बीआईटीटी के ब्लॉक-ए के फ्लोर-2 के 5 नंबर कमरे में मात्र 12 छात्रों को बिठाया गया था, जबकि अन्य कमरे में कहीं 24, 48, 95 तो कहीं 132 छात्रों तक को बिठाया गया।
यह कहना है आरटीआई एक्टिविस्ट और सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रदेव लाल का।
श्री लाल ने जेपीएससी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर एक कमरे में मात्र 12 छात्र और उसी बिल्डिंग के दूसरे कमरे में 132 छात्रों ने परीक्षा दी।
उन्होंने इस मामले में जेपीएससी शक के घेरे में आ गया है। उन्होंने इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
अब ‘सहाय’ योजना से जुड़कर अपना हुनर दिखाएंगे नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवा
कुरमी उत्थान समिति ने प्रतिभा सह सम्मान समारोह का आयोजन किया
बालू माफियाओं की कृपाः यूं बहा कांची नदी का बामलाडीह पुल
Comments are closed.