शिक्षा

JPSC की परीक्षा: एक कमरे में 12 तो दूसरे कमरे में 132 छात्रों ने दी परीक्षा ! क्या है राज़?

रांची दर्पण डेस्क। बीते 19 सितंबर को सम्पन्न हुई जेपीएससी की परीक्षा में प्रश्नपत्र में त्रुटियों को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, वहीं छात्रों को बैठाने को लेकर भी विवाद उत्पन्न हो गया है।

रांची के गेतलहातू के देवीदर्शन स्थित बीआईटीटी के ब्लॉक-ए के फ्लोर-2 के 5 नंबर कमरे में मात्र 12 छात्रों को बिठाया गया था, जबकि अन्य कमरे में कहीं 24, 48, 95 तो कहीं 132 छात्रों तक को बिठाया गया।

यह कहना है आरटीआई एक्टिविस्ट और सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रदेव लाल का।

श्री लाल ने जेपीएससी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर एक कमरे में मात्र 12 छात्र और उसी बिल्डिंग के दूसरे कमरे में 132 छात्रों ने परीक्षा दी।

उन्होंने इस मामले में जेपीएससी शक के घेरे में आ गया है। उन्होंने इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।JPSC Exam 12 in one room and 132 students in the other room gave the exam 1

 

 

Ranchi Darpan / Mukesh bhartiy

वरीय पत्रकार मुकेश भारतीय (Mukesh Bhartiy) पिछले 35 वर्षों से समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रूप में सक्रिय हैं। उन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय समाचारों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक अनुभव है। उनका उद्देश्य ताज़ा खबरें, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक ईमानदारी से पहुँचाना है। एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ (Expert Media News) सर्विस द्वारा प्रकाशित-प्रसारित राँची दर्पण (Ranchi Darpan) के माध्यम से वे राजधानी राँची और उसके आसपास से जुड़ी स्थानीय खबरें, प्रशासनिक मुद्दे एवं राजनीतिक विश्लेषण प्रस्तुत करते हैं। वे मानते हैं कि स्थानीय पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी, प्रमाण और जनहित के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।