बिग ब्रेकिंगरोजगारशिक्षा

जेएसएससी का जेएमएलसीसीई-2023 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

रांची दर्पण संवाददाता। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने झारखंड मैट्रिक लेवल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (जेएमएलसीसीई)-2023 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 29 सितंबर को रांची में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

कुल 455 पदों की भर्ती

इस परीक्षा के माध्यम से 455 रिक्त पदों को भरा जाएगा। पहले यह परीक्षा 28 जुलाई को होनी थी और इसके एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए थे। हालांकि, अपरिहार्य कारणों से आयोग ने उस समय परीक्षा को स्थगित कर दिया था। अब यह परीक्षा पुनः आयोजित हो रही है।

ओएमआर शीट पर आधारित परीक्षा

परीक्षा का आयोजन ओएमआर शीट पर किया जाएगा, जिसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय होंगे। प्रत्येक प्रश्न तीन अंकों का होगा, जबकि गलत उत्तर देने पर एक अंक की निगेटिव मार्किंग होगी। भाषा से संबंधित विषयों को छोड़कर सभी विषयों के प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे।

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  1. सबसे पहले जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. नोटिफिकेशन सेक्शन में एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक खोजें।
  3. मैट्रिक लेवल परीक्षा के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  4. अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
  5. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसकी एक प्रिंट निकाल लें।

यह परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण है जो सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!