राँची दर्पण डेस्क। झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले तीन आरोपित रविवार की रात नालंदा के सिलाव थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से पकड़े गये। घटना के बाद से रांची पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पसीना बहा रही थी।
गिरफ्तार आरोपियों में पावापुरी ओपी क्षेत्र के इसुआ गांव निवासी निर्माण कुमार, सिलाव के नानंद गांव निवासी पप्पू उर्फ पूरी और कुल गांव निवासी राधे कुमार शामिल है।
निर्माण कुमार को धमकी देने और दो अन्य को फर्जी सिम उपलब्ध कराने में पकड़ा गया। निर्माण कुमार ने ही एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी दी थी। जबकि, राधे और पप्पू ने फर्जी सिम उपलब्ध किया था।
घटना के बाद से रांची पुलिस की विशेष टीम इलाके में कैंप कर रही थी। आरोपी बार-बार अपना लोकेशन बदल रहे थे। तकनीक का इस्तेमाल कर सभी को पकड़ा गया। कोर्ट के आदेश के बाद आरोपियों को रांची पुलिस अपने साथ ले गई।
पुलिस सूत्रों की मानें तो सिम उपलब्ध कराने का आरोपी पप्पू गिरफ्तारी से बचने के लिए वाराणसी भाग गया था। रांची पुलिस की विशेष टीम जब वाराणसी पहुंची तो बदमाश नालंदा लौट आया।
इसके बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे पकड़ा गया। पप्पू नशेड़ी है। उसकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। इसी कारण उसके कहने पर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देते हुए 20 लाख रुपए की मांग उसके दोस्तों ने की।
एयरपोर्ट ऑथरिटी को कॉल व मैसेज कर पांच दफा हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पहली धमकी के बाद से ही रांची पुलिस की विशेष टीम जांच में जुट गई थी।
बदमाशों ने एयरपोर्ट अधिकारी को मैसेज भेज 20 लाख रुपया नहीं देने पर हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। बदमाश जिस सिम का इस्तेमाल धमकी देने में कर रहे थे, वह नालंदा के रितेश पांडेय के नाम से फर्जी तरीके से जारी थी।
- झारखंड हाईकोर्ट के वकील राजीव कुमार की गिरफ्तारी से नहीं है लेना-देना : रांची पुलिस
- फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के कॉपीराइट मामले में अगली सुनवाई 20 अगस्त को होगी
- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से यूं मिले रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा
- पिता-पुत्र हत्याकांडः होने वाले शातिर दामाद और होटल शिवालिक पर एफआईआर दर्ज
- चुटिया के शिवालिक होटल में इचाक के पिता-पुत्र की चाकू से गला रेतकर हत्या