Home आस-पास इंडट्रायल गैस प्लांट में ब्लास्ट से महिला की मौत, मुआवजा को लेकर...

इंडट्रायल गैस प्लांट में ब्लास्ट से महिला की मौत, मुआवजा को लेकर हंगामा

Woman dies in blast at industrial gas plant, uproar over compensation

ओरमांझी (रांची दर्पण)। ओरमांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत पालू गांव अवस्थित एसके इंडट्रायल गैस प्लांट में कार्य के दौरान हुए ब्लास्ट में अनीता देवी मौत हो गयी। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर प्रबंधऩ के समक्ष हंगामा किया और धरना पर बैठ गए।

बताया जाता है कि पिछले दिन अनीता देवी ऑक्सीजन गैस ब्लास्ट होने से बुरी तरह से जख्मी हो गयी थी। जिसका इलाज के दौरान सनफोर्ड अस्पताल में मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने गैस प्लांट पहुंचकर शव को रखकर प्रदर्शन करते हुए परिजनों का मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे।

इस दौरान वे गैस प्लांट के मालिक प्रभु प्रसाद सिंह से ग्रामीण वार्ता के लिए जल्द प्लांट पहुंचने की बात कर रहे थे। प्रदर्शन करने के 3 घंटा बाद प्रबंधक के लोग प्लांट पहुंचे, जहां जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों के बीच परिवार के लोगों ने प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा, जिसमें मृतका के आश्रितों को पचास लाख मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को स्थाई नौकरी, प्लांट के अंदर सुरक्षा व्यवस्था की मांग दुरूस्त करने की मांग की।

परिजनों का आरोप है कि घायल महिला को इलाज के दौरान ही राशि की मांग की गयी थी। लेकिन कि ईलाज में कोताही बरती गई, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। परिजन 15 लाख मुआवजा की मांग पर अड़े थे।

वहीं प्रबंधक और ग्रामीणों के बीच समझौता हुआ, जहां दस लाख का चेक मृतका के पुत्र परमेश्वर मुंडा को सौंपा गया। 10 लाख रुपये के चेक मिलने के बाद परिजनों द्वारा शव को उठा लिया गया।

इस समझौता वार्ता में ग्रामीणों के साथ पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, अमरनाथ चौधरी मानकी राजेंद्र शाही, शशि मेहता, सुरेश प्रसाद साहू, मुखिया वीरेंद्र मुंडा, समुद्र पाहन, रीना मुंडा आदि शामिल थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version