ओरमांझी (रांची दर्पण)। उत्तरकाशी टनल निर्माण में फंसे औरमांझी खीराबेड़ा के तीन मजदूरों के परिजनों को मंगलवार को सूचना मिल की सुरंग में फंसे मजदूरों को कुछ ही मिनट बाद सुरंग से बाहर निकाल लिया जाएगा। सुरंग में फंसे मजदूर में राजेन्द्र बेदिया, अनिल बेदिया एवं सुखराम बेदिया शामिल हैं।
टनल निर्माण में 41 मजदूर 18 दिनों से सुरंग में फंसे थे। सुरंग में फंसे मजदूरों के निकलने की खुशी में गांव के लोग जहां खुशी मना रहे हैं।
परिजनों ने बताया कि गांव वालों के पास न मोबाइल है न तो टीवी सिर्फ दूसरों के सुनी सुनाई बातों पर ही उम्मीद है। जहां परिजनों में खुशी है, वहीं गम भी है कि कब मेरा बेटा गांव पहुंचेगा और बेटे को सामने से देख कर अपने हाथों से निवाला खिलाएंगे। टकटकी निगाहों से बूढी मां बाप अपने लगते जिगर को गले से लगाने के लिए बेकरार है।
- तीन दिवसीय प्रथम दीदी नीलम आनंद स्मृति फुटबाल टूर्नामेंट का हुआ भव्य उद्घाटन
- राज्य स्तरीय सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता विजेता टीम ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की
- एनएचआई ने ओरमांझी ब्लॉक शास्त्री चौक बाजार इलाका को यूं कबाड़खाना बनाकर छोड़ डाला
- पीपी कम्पाउण्ड गुरु नानक स्कूल परिसर में आयोजित 554वें प्रकाश उत्सव में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री
- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में संविधान की प्रस्तावना का किया गया वाचन
Comments are closed.