आस-पास

ग्राम प्रधान की हाजत में बंद कर पुलिस पिटाई को लेकर ग्राम प्रधान महासंघ की बैठक

ओरमांझी (राँची दर्पण)। ओरमांझी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के प्रांगण में ग्राम प्रधान महासंघ झारखंड प्रदेश के महासचिव रमेश उरांव की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों की एक बैठक किया गया।

विगत 22 जनवरी को ग्राम सिलदीरी के ग्राम प्रधान रामसाय पहान को ओरमांझी थाना पुलिस द्वारा बेवजह गांव से उठाकर थाना ले जाया गया और हाजत में बंद कर थप्पड़ लात जूता से मारपीट किया गया तथा धमकी दिया कि ज्यादा प्रधान गिरी  करोगे और ज्यादा बोलोगे तो जान से मार देंगे, गोली से इनकाउंटर कर देंगे।

उक्त घटना को लेकर इस बैठक में निर्णय लिया गया कि ग्राम प्रधान के साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट किया गया है। उसका कड़ी भर्त्सना करते हैं और पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि दोषी पुलिसकर्मी को सिर्फ 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए बर्खास्त किया जाए।

इस संबंध में ओरमांझी थाना के बड़ा बाबू राजीव कुमार सिंह से भी मुलाकात कर अवगत कराया गया और मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर उसके खिलाफ एसटीएससी थाना में एफआईआर दर्ज करने और उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही गई।

इस पर थाना प्रभारी ने दोषी पुलिसकर्मी को चिन्हित कर 2 दिन के अंदर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

इस बैठक में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान प्रेमनाथ मुंडा, सुकरा मुंडा, शंकर उरांव,मनोज मुंडा,जेठू मुंडा, सुखराम पाहन, दीपक मुंडा, रामसाय पाहन , रामदास पहान ,लालू मुंडा नेमाराम मुंडा, कैलाश बेदिया, भुनेश्वर पहान मंजय मुंडा, महावीर मुंडा, रामकिशन मुंडा, राजेंद्र मुंडा, मनोज मुंडा, जयनारायण, मानकी  झीरगा पहान, आदि ग्राम प्रधान शामिल थे।

अमित महतो ने फेसबुक पर दी झामुमो छोड़ने की धमकी, जाने बड़ी वजह

मानव तस्करी का बड़ा खुलासा: दिल्ली की पूजा एक लड़की पर देती है 20 हजार की दलाली

ओरमाँझी पुलिस ने उड़ीसा से बिहार जा रही 200 किलो गाँजा लदी बोलोरो समेत बैशाली के एक तस्कर को दबोचा

चान्हो नाबालिग गैंगरेप मामले के तीनों आरोपी 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार

राँची पुलिस ने 62 लाख की जेवर चोरी-बाइक लूट की घटना में शामिल 5 अपराधियों को दबोचा

Ranchi Darpan

वरीय पत्रकार मुकेश भारतीय (Mukesh Bhartiy) पिछले 35 वर्षों से समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रूप में सक्रिय हैं। उन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय समाचारों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक अनुभव है। उनका उद्देश्य ताज़ा खबरें, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक ईमानदारी से पहुँचाना है। एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ (Expert Media News) सर्विस द्वारा प्रकाशित-प्रसारित राँची दर्पण (Ranchi Darpan) के माध्यम से वे राजधानी राँची और उसके आसपास से जुड़ी स्थानीय खबरें, प्रशासनिक मुद्दे एवं राजनीतिक विश्लेषण प्रस्तुत करते हैं। वे मानते हैं कि स्थानीय पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी, प्रमाण और जनहित के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।