अन्य
    Wednesday, October 29, 2025
    अन्य

      फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के कॉपीराइट मामले में अगली सुनवाई 20 अगस्त को होगी

      रांची दर्पण डेस्क। कॉमर्शियल कोर्ट में शनिवार को धर्मा प्रोडक्शन पर फिल्म जुग जुग जियो की कहानी चोरी करने का आरोप लगाते हुए मुआवजा दिलाने का आग्रह करने वाली विशाल सिंह की याचिका पर सुनवाई हुई। मामले की अगली सुनवाई 20 अगस्त को होगी।

      Film Jug Jug Jio to be screened at Ranchi Commercial Court 1याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि वह स्वतंत्र रूप से स्क्रीन राइटर एसोसिएशन के पास जाएगा और उससे इस मामले की जांच करने को कहेगा, ताकि एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष आ सके।

      एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट से यह तय हो जाएगा कि जुग जुग जियो की कहानी को विशाल सिंह के कहानी से चोरी किया गया है या नहीं। याचिकाकर्ता की ओर से सौरभ अरुण ने पैरवी की।

      उल्लेखनीय है कि यह फिल्म रिलीज हो गई। इस पर रोक लगाने से कॉमर्शियल कोर्ट के विशेष न्यायाधीश मनोज चंद्र झा की अदालत ने 24 जून को इंकार कर दिया था।

      दरअसल, रांची के विशाल सिंह ने फिल्म निदेशक करण जौहर की फिल्म जुग-जुग जियो के निर्माण में कॉपी राइट एक्ट का उल्लंघन का आरोप लगाकर फिल्म पर रोक लगाने का केस रांची के कॉमर्शियल कोर्ट दायर किया था।

      धर्मा प्रोडक्शन कॉपी राइट एक्ट 1957 का उल्लंघन कर बिना उनकी सहमति के बन्नी रानी नामक कहानी की नकल कर मूवी बना ली है। याचिकाकर्ता ने 1.50 करोड़ रुपये का दावा किया है।

      RELATED ARTICLES

      Most Popular

      Recent Comments