राँची दर्पण डेस्क। मांडर की जनता ने रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की के पक्ष में अपना फैसला सुना दिया है। शिल्पी नेहा तिर्की और भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर के बीच कांटे की टक्कर हुई। आखिरकार कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा की जीत हुई।
शिल्पी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गंगोत्री कुजूर को लगभग 23517 वोट से हराया। शिल्पी नेहा तिर्की को कुल 94489 मत मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रही गंगोत्री कुजूर को 71202 मत मिले।
सड़क से सदन तक ले जायेंगे बाबा की लड़ाईः शिल्पी जीत के बाद शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि बाबा ने जो लड़ाई शुरू की है उसे सड़क से लेकर सदन तक लेकर जाऊंगी।
उन्होंने कहा कि मांडर की जनता ने साथ देकर साबित कर दिया कि झूठ नहीं सच का साथ देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने बाबा को षड्यंत्र कर फंसाने का काम किया, जिसका जवाब मांडर की जनता ने दे दिया है। उन्होंने कहा कि बाबा के अधुरे काम को प्राथमिकता के साथ पूरा करूंगी। इस जीत के साथ उन्होंने 2024 का भी आगाज करेंगी।
बोले पार्टी प्रदेश अध्यक्षः झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मांडर की जनता ने भाजपा की सांठ-गांठ का जवाब शिल्पी नेहा तिर्की को आशिर्वाद देकर दे दिया है। केवल बयानवीर होकर बयान देने से नहीं होता है। धरातल पर काम भी करना होता है।
राजेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा की मांडर विधानसभा उपचुनाव लेकर छठी हार है, पार्टी को बाबूलाल मरांडी के बारे में विचार करना चाहिए।
कांग्रेस को पूरा विश्वास था कि शिल्पी नेहा करीब 20 हजार वोटों से विजयी होंगी। जो मांडर की जनता ने कर दिखाया है। उन्होंने इस जीत पर मांडर की जनता को बधाई दी है।
कांग्रेस समर्थकों के बीच जश्न का माहौलः शिल्पी नेहा की जीत के बाद कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल है। पार्टी कार्यालय में जमकर मिठाईयां बटीं जा रही है। एक-दूसरे को बधाईं भी दी जा रही है।
कार्यालय में जीत की खुशी का इजहार पटाखे जलाकर किया जा रहा है। कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिख रहे हैं। इस जीत के साथ पार्टी में महिला विधायकों की संख्या 11 हो गयी है।
सारे षड़यंत्र को धवस्त कर दियाः पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सहजादा अनवर ने कहा कि भाजपा के सारे षड़यंत्र को मांडर की जनता ने धवस्त कर दिया है।
मांडर के पूर्व विधायक व कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की को साजिश के तहत परेशान करने का काम किया, जिसे जनता ने मांडर में बाहर का दरवाजा दिखा दिया है। विपक्षियों को करारा जवाब मिला है।
- खादगढ़ा बस स्टैंड से 10 किलो अफीम के साथ तस्कर धराया, पूछताछ में जुटी पुलिस
- पंडराः भाई-बहन का दोहरा हत्याकांड का मुख्य आरोपी अर्पित गिरफ्तार
- भाजपा नेता हत्याकांड में संदीप थापा-सुजीत सिन्हा-चंद्रमौली सिंह दोषी करार, उम्रकैद की सजा
- अब इन दो बड़े मामलों की जांच करेगी सीआईडी, सीएम हेमंत ने दी हरी झंडी
- तुपुदाना के गढ़शूला से कंस्ट्रशन साइट पर हमले की योजना बनाते PLFI के 3 उग्रवादी गिरफ्तार