शिक्षा

बिहार की तर्ज पर शिक्षकों को उत्क्रमित वेतनमान का लाभ देना होगा : सतीश बड़ाईक

ओरमांझी (रांची दर्पण)। बिहार के तर्ज पर एमएसीपी का लाभ, छठे वेतनमान में विसंगति को दूर कर उत्क्रमित वेतनमान देना होगा।
On the lines of Bihar teachers will have to give the benefit of reversed pay scale Satish Badaikउक्त बातें राजकीयकृत मध्य विद्यालय चकला, ओरमांझी की बैठक में बैठक की अध्यक्षता कर रहे अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सतीश बड़ाईक ने कहीं।
उन्होंने कहा कि हमारा संगठन अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ इन्हीं सब मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा किया गया है। प्रथम चरण में आगामी 4 और 5 नवंबर को काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे । 19 नवंबर को पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में हमारे शिक्षक मुख्यमंत्री का घेराव किया करेंगे।
इस अवसर पर बैठक को वरिष्ठ शिक्षक मनोज कुमार पांडेय ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन प्रखंड सचिव संतोष कुमार तिवारी ने किया।
बैठक के उपरांत सभी को काला पीला लगाने हेतु रिबन वितरण किया गया। इस अवसर पर  वरिष्ठ शिक्षक मनोज कुमार पांडेय ,सचिव संतोष कुमार तिवारी,देवेंद्र लाल,सहदेव कुमार, अवधेश प्रसाद , अब्दुल रहमान, युधिष्ठिर महतो,राजकुमार सिंह, पवन प्रकाश, अमूल्य कुमार, राजेश्वर महतो, सुजाता कुमारी, सुषमा कुमारी, सैमा खातून, मो जमाल अंसारी, मो, संध्या कुमारी, मुस्तफा अंसारी पंचित बेदिया, आनंद मुंडा, अमित मुंडा,इंद्रजीत उरांव, अर्चना कुमारी,  सहित प्रखंड के कई शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।

 

Ranchi Darpan

वरीय पत्रकार मुकेश भारतीय (Mukesh Bhartiy) पिछले 35 वर्षों से समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रूप में सक्रिय हैं। उन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय समाचारों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक अनुभव है। उनका उद्देश्य ताज़ा खबरें, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक ईमानदारी से पहुँचाना है। एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ (Expert Media News) सर्विस द्वारा प्रकाशित-प्रसारित राँची दर्पण (Ranchi Darpan) के माध्यम से वे राजधानी राँची और उसके आसपास से जुड़ी स्थानीय खबरें, प्रशासनिक मुद्दे एवं राजनीतिक विश्लेषण प्रस्तुत करते हैं। वे मानते हैं कि स्थानीय पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी, प्रमाण और जनहित के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।