Home झारखंड रांची सांसद-केन्द्रीय रक्षा मंत्री संजय सेठ को होसिर से मैसेज भेज मांगी...

रांची सांसद-केन्द्रीय रक्षा मंत्री संजय सेठ को होसिर से मैसेज भेज मांगी 50 लाख की रंगदारी

Ranchi MP Sanjay Seth was sent a message from Hosir demanding a ransom of Rs 50 lakh
Ranchi MP Sanjay Seth was sent a message from Hosir demanding a ransom of Rs 50 lakh

{ रांची सांसद एवं केन्द्रीय रक्षा मंत्री संजय सेठ जैसे नेता को धमकी देने का यह पहला मामला है। यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है। धमकी भरे मैसेज की भाषा और लोकेशन को देखते हुए अपराधियों का संगठित गिरोह होने की आशंका है… }

ओरमांझी (रांची दर्पण)। रांची सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ को 50 लाख रुपए की रंगदारी की धमकी मिली है। अपराधियों ने उनके फोन पर मैसेज कर तीन दिन के भीतर पैसे देने की मांग की है। मैसेज में चेतावनी दी गई है कि अगर रकम नहीं दी गई तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। यह धमकी उस वक्त मिली जब संजय सेठ संसद के शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए दिल्ली में थे।

संजय सेठ को यह धमकी भरा मैसेज उनके दिल्ली स्थित आवास पर मिला। इसके तुरंत बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उनके आवास पर पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी ली। पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि यह मैसेज रांची के होसिर इलाके से भेजा गया है।

दिल्ली पुलिस ने झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता को इस घटना के बारे में अवगत कराया। डीजीपी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत जांच शुरू कराने का निर्देश दिया। झारखंड पुलिस ने रांची के होसिर इलाके में संभावित संदिग्धों की खोज शुरू कर दी है।

इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया है। सांसद संजय सेठ ने इसे लोकतंत्र के लिए गंभीर चुनौती बताया है। उन्होंने कहा, “मैं देश और समाज की सेवा में समर्पित हूं। ऐसी धमकियां मुझे डिगा नहीं सकतीं। प्रशासन से उम्मीद है कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा।”

पुलिस की टीमें तकनीकी और मैन्युअल जांच में जुटी हैं। होसिर इलाके के मोबाइल नेटवर्क और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दिल्ली और झारखंड पुलिस समन्वय बनाकर इस मामले को हल करने की कोशिश कर रही हैं।

यह घटना न केवल एक केंद्रीय मंत्री को धमकी देने का मामला है, बल्कि समाज में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल भी खड़े करती है। जनता और राजनीतिक वर्ग इस घटना के शीघ्र समाधान की मांग कर रहे हैं। मामले की ताजा जानकारी मिलने पर इसे जनता के समक्ष लाया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version