Home आस-पास ओरमांझी गोलीकांड: सुजीत गैंग का शूटर जिशान शेख गिरफ्तार

ओरमांझी गोलीकांड: सुजीत गैंग का शूटर जिशान शेख गिरफ्तार

Ormanjhi firing incident Sujit gang's shooter Zishan Sheikh arrested
Ormanjhi firing incident Sujit gang's shooter Zishan Sheikh arrested

ओरमांझी (रांची दर्पण)। ओरमांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत 22 नवंबर की शाम हुए सनसनीखेज गोलीकांड में शामिल सुजीत गैंग के शूटर जिशान शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई एसएसपी चंदन सिन्हा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने की। जिशान शेख का नाम पुलिस के लिए नया नहीं है, क्योंकि वह पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है।

यह घटना भगवान बिरसा जैविक उद्यान चकला के पास हुई थी, जहां जमीन कारोबारी संजीव जायसवाल को निशाना बनाकर गोली चलाई गई थी। हालांकि जायसवाल के कर्मचारी आजाद और जावेद अंसारी बीच में आ गए। जिसके कारण दोनों घायल हो गए। जांच में खुलासा हुआ कि इस गोलीकांड की साजिश रांची जेल में बंद कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा ने रची थी।

पुलिस को पता चला कि सुजीत गैंग ने जमीन कारोबारी संजीव जायसवाल से मोटी रकम की रंगदारी मांगी थी। जायसवाल ने न तो यह रकम दी और न ही पुलिस को इसकी जानकारी दी। इस नाराजगी में गैंग ने जानलेवा हमला किया।

गिरफ्तार जिशान शेख कांके थाना क्षेत्र का निवासी है और उसका लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है। एसएसपी चंदन सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जिशान की गिरफ्तारी से गैंग की कई साजिशों का पर्दाफाश हो सकता है। पुलिस ने उसके पास से घटना में इस्तेमाल हथियार और कुछ अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।

पुलिस इस मामले को सुजीत गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के रूप में देख रही है। ओरमांझी थाना में दर्ज एफआईआर में गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। एसएसपी ने यह भी बताया कि पुलिस टीम अन्य मामलों में भी सुजीत गैंग की संलिप्तता की जांच कर रही है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साझा करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version