रांची दर्पण डेस्क। झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर राज्य सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। इस सम्बन्ध में राज्य सरकार के आपदा विभाग ने सोमवार को एक एसओपी जारी की है।
नई गाइडलाइन के नियमः -बंद कमरों, कार्यालय और पब्लिक ट्रास्पोर्ट से सफर करते वक्त फेस कवर या मास्क लगाना जरूरी।
-हर जगह सोशल डीस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य।
-कार्यालय में हाथ धोने या फिर सेनेटाइजर की व्यवस्था होनी चाहिए।
-पल्बिक प्लेस में थूकना वर्जित।
-बंद कमरों में वेनटिलेशन की सुविधा होनी चाहिए।
-स्कूलों परिचालन में भारत सरकार की शिक्षा विभाग के नियमों का पालन जरूरी।
-कॉलेज और विश्व विद्यालयों के परिचालन के लिए भी यूजीसी के नियमों का पालन अनिवार्य।
- CWC: पंजाब से झारखंड के 43 बच्चों का रेस्क्यू कर रांची और खूंटी लाया गया
- पंडराः मोटर पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, 60 लाख का सामान जलकर राख
- शिक्षा मंत्री ने ई-कल्याण स्कॉलरशिप के तहत लंबित छात्रवृति का जल्द भुगतान का आदेश
- रांची कॉमर्शियल कोर्ट में होगी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की स्क्रीनिंग
- पंडरा इलाके में नाबालिग भाई-बहन की हत्या, मां की हालत गंभीर, रिम्स में भर्ती, विदेश में रहता है पति