राजनीति

Jharkhand Assembly Election: डीसी ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर शुरू की तैयारी

रांची दर्पण। लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद अब विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गयी है। दिसंबर माह में झारखंड विधानसभा चुनाव होना है। इसे लेकर रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज बैठक हुई। जिसमें विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 से संबंधित विषय पर चर्चा की गयी।

समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी बिवेक कुमार सुमन, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची प्रकाशन को लेकर प्राप्त निदेशों की विस्तार से जानकारी दी गयी।

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा बताया गया कि एक जुलाई को अर्हता तिथि मानते हुए 18 वर्ष पूरे करने वाले नए मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ने का कार्य करना है। साथ ही शिफ्टेड, डुप्लीकेट और मृत मतदाताओं का सत्यापन करते हुए मतदाता सूची से उनका हटाने का कार्य किया जाना है।

उपायुक्त द्वारा सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से ज्यादा से ज्यादा योग्य नागरिकों के मतदाता सूची में नाम जुड़वाने में सहयोग की बात कही गयी। बताया गया कि 25 जून से 24 जुलाई 2024 तक बीएलओ द्वारा हाउस टू हाउस सर्वे का कार्य किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी बीएलओ को रंगीन मतदाता सूची दी जायेगी । इससे मिलान करते हुए पुराने लेमिनेटेड कार्ड को बदलने का कार्य किया जाना है।

[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”true” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”4″ order=”DESC” orderby=”post_date” view=”carousel” /]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker