Home बिग ब्रेकिंग ओरमांझी के युवा भाजपा नेता आशीष साहू पर यूपी में जानलेवा हमला...

ओरमांझी के युवा भाजपा नेता आशीष साहू पर यूपी में जानलेवा हमला की जांच शुरू

इसी बीच आशीष साहू और उनके साथी भाजपा की प्रचंड जीत से उत्साहित नारा लगा रहे थे। नारे की आवाज सुनते ही आसपास के लोग लाठी-डंडे के साथ आ धमके और गाली-गलौज करते हुए पत्थर चलाने लगे....

ओरमांझी (एहसान राजा)। तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत से उत्साहित ओरमांझी निवासी युवा भाजपा नेता आशीष कुमार साहू अपने साथियों के साथ कार से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं को बधाई देने दिल्ली जा रहे थे।

इसी दौरान वे सब उत्तर प्रदेश के फतेहपुर बायपास के समीप मुन्ना मोहनलाल नामक एक व्यक्ति के चाय दुकान पर चाय पीने और आराम करने के उद्देश्य से रुके। चाय पीने के दौरान तीन राज्यों में पार्टी की शानदार जीत पर आशीष अपने साथियों के साथ आपस में चर्चा कर रहे थे। इसी बीच आशीष साहू और उनके साथी भाजपा की प्रचंड जीत से उत्साहित नारा लगा रहे थे।

नारे की आवाज सुनते ही आसपास के लोग लाठी-डंडे के साथ आ धमके और गाली-गलौज करते हुए पत्थर चलाने लगे। किसी अनहोनी की आशंका को भांपते हुए वहां से किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहे। घटना 3 दिसंबर की है।

बाद में आशीष कुमार साहू ने इस मामले की लिखित शिकायत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा को देकर हमलावरों पर कारवाई की मांग की थी। आशीष साहू की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जेपी नडडा ने फतेहपुर के एसपी को जांच का निर्देश दिया था।

आदेश के बाद फतेहपुर की स्थानीय पुलिस मामले की जांच और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। इधर बुधवार को आशीष साहू के रांची आगमन पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका रांची हवाई अडडे पर जोरदार स्वागत किया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version