अन्य
    Wednesday, October 29, 2025
    अन्य

      चुटिया के शिवालिक होटल में इचाक के पिता-पुत्र की चाकू से गला रेतकर हत्या

      चुटिया (राँची दर्पण)। होटल शिवालिक में पिता-पुत्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है।  घटना चुटिया थाना क्षेत्र स्थित सरकारी बस स्टैंड के बगल में स्थित शिवालिक होटल की है। जहां अज्ञात अपराधियों ने होटल में ठहरे पिता-पुत्र की चाकू मारकर हत्या कर दी।

      मृतक हजारीबाग के इचाक के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने ही सिटी एसपी, सिटी डीएसपी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

      खबरों के अनुसार इचाक के रहने वाले पिता-पुत्र ने बीते 9 जुलाई (शनिवार) की सुबह 9:00 बजे होटल शिवालिक में कमरा बुक किया था। जहाँ 10 जुलाई (रविवार) को दोनों की हत्या कर दी।

      फिलहाल होटल कर्मचारी की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। हत्या के कारणों एवं हत्यारों के बारे कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

      RELATED ARTICLES
      - Advertisment -

      Most Popular

      - Advertisment -

      Recent Comments