खेल-कूद

भयानक कार हादसा के बाद फिर से खड़े हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत, शेयर की तस्वीर

इंडिया न्यूज रिपोर्टर। भयानक कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की हेल्थ को लेकर नया अपडेट आया है। पंत धीरे-धीरे चोट से रिकवर हो रहे हैं।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है जिसमें वह बैसाखी के सहारे चलते नजर आ रहे हैं। फोटो में पंत की सेहत में काफी सुधार नजर आ रहा है।

Cricketer Rishabh Pant stands up again after a horrific car accident shares photo 3पंत ने कैप्शन में लिखा- एक कदम आगे, एक कदम और मजबूत, एक कदम बेहतर।” फोटो में पंत के पैर पर सपोर्ट बैंडेज लगा हुआ है और वह बैसाखी की मदद से चलने की कोशिश कर रहे हैं। उनके दाहिने पैर में सूजन भी साफ दिख रही है।

30 दिसंबर को हादसे का शिकार हुए थे पंतः भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत 30 दिसंबर को सड़क हादसे का शिकार हुए थे। रुड़की के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी।

पंत को इस हादसे में गंभीर चोटें आईं थीं। वे दिल्ली से अपनी निजी कार में रुड़की जा रहे थे और खुद ड्राइव कर रहे थे।

25 साल के इस बल्लेबाज ने मैदान की तरह इस घटना में भी जुझारूपन दिखाते हुए खुद विंड स्क्रीन तोड़ा और कार से बाहर निकलने में कामयाब रहे थे।

इसके बाद कार में आग लग गई थी। सोशल मीडिया पर इस हादसे की कई तस्वीरें वायरल हुईं और वीडियो भी सामने आए थे।

Ranchi Darpan / Mukesh bhartiy

वरीय पत्रकार मुकेश भारतीय (Mukesh Bhartiy) पिछले 35 वर्षों से समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रूप में सक्रिय हैं। उन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय समाचारों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक अनुभव है। उनका उद्देश्य ताज़ा खबरें, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक ईमानदारी से पहुँचाना है। एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ (Expert Media News) सर्विस द्वारा प्रकाशित-प्रसारित राँची दर्पण (Ranchi Darpan) के माध्यम से वे राजधानी राँची और उसके आसपास से जुड़ी स्थानीय खबरें, प्रशासनिक मुद्दे एवं राजनीतिक विश्लेषण प्रस्तुत करते हैं। वे मानते हैं कि स्थानीय पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी, प्रमाण और जनहित के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।