Home राँची एक साल बाद ओरमांझी के सभी आंगबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की चहचहाट...

एक साल बाद ओरमांझी के सभी आंगबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की चहचहाट शुरु

0

ओरमाँझी (एहसान राजा)। आज गुरुवार के दिन करीब एक साल बाद कोराना वायरस की सतर्कता के बीच ओरमाँझी प्रखंड के सारे आँगनबाड़ी केन्द्र बच्चों के चहचहाट से गुलजार दिखे।

इस मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकरी विनीता कुमारी ने कहा कि पिछले साल से ही कोविड-19 लॉकडाउन के कारण आंगन बाड़ी बन्द पड़े थे। आज गुरुवार से सरकार के आदेशानुसार आंगनबाड़ी फिर से खुला है।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों में काफी सतर्कता बरती जा रही है। बच्चों का खास ख्याल रखा जा रहा है। मास्क, सैनिटाइजर, बॉडी डिस्टेंसिंग आदि के साथ साफ सफाई विशेष ध्यान दिया जा रहा है।After a year the tweet of children started in all Angbadi centers 1

error: Content is protected !!
Exit mobile version