Home आस-पास करम फाउंडेशन द्वारा चुहाड़ विद्रोह के महानायक की पुण्यतिथि पर कला प्रतियोगिता...

करम फाउंडेशन द्वारा चुहाड़ विद्रोह के महानायक की पुण्यतिथि पर कला प्रतियोगिता का आयोजन

0

6 अप्रैल, ओरमाँझी (राँची दर्पण)। सन् 1857 क्रांति के 88 वर्ष पूर्व अंग्रेजो के खिलाफ संगठित विद्रोह करने वाले चुआड़ / चुहाड़ विद्रोह के महानायक अमर शहीद रघुनाथ महतो की पुण्यतिथि “करम फाउंडेशन” रांची, द्वारा स्वामी विवेकानंद एकेडमी; दड़दाग, ओरमांझी में मनाया गया।

इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद अकैडमी के बच्चों ने तीरंदाजी, पेंटिंग, लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। इसके अलावे प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से करम फाउंडेशन के कार्यकारिणी सदस्य जलेश्वर कुमार महतो, भाजपा मंडल महामंत्री अलखनाथ महतो, रामकुमार सर, रंजीता मैम, जितेंद्र प्रसाद, मंजीता मैम, अलका रानी, दिनेश चंद्र महतो, आकाश पटेल, गणेश महतो सभी का सराहनीय योगदान रहा।

Karam Foundation organizes art competition on the death anniversary of the superintendent of Chuhad Rebellion 1

error: Content is protected !!
Exit mobile version