Home अपराध ओरमांझी पुलिस ने सड़क निर्माण कंपनी से रंगदारी वसूलने का प्रयास करते...

ओरमांझी पुलिस ने सड़क निर्माण कंपनी से रंगदारी वसूलने का प्रयास करते साहू गैंग के गुर्गा को दबोचा

रांची दर्पण डेस्क। ओरमांझी थाना पुलिस ने क्षेत्र में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत सड़क निर्माण में जुटी कंपनी से रंगदारी वसूलने का प्रयास करते साहू गैंग के एक गुर्गा को दबोचने में फिर कामयाबी हासिल की है।

बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक के मध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि मयंक सिंह, अमन साहू और चंदन साहू के गैंग के गुर्गे उनके निर्देश पर रंगदारी लेने हेतु धमकी देने के लिए ओरमांझी थाना क्षेत्र के भारतमाला सडक निर्माण क्षेत्र में आ रहे है।

इस सूचना पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी,ओरमांझी के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापामारी करने हेतु निर्देश दिया गया। उक्त सूचना को अन्य वरीय पदाधिकारियों को देते हुए एक टीम का गठन कर निर्माण स्थल पर गश्ती चेकिंग एंव संदिग्ध पर निगरानी रखने हेतु पहुंचा कुछ देर बाद देखा कि ग्राम रोला सड़क निर्माण के पास एक पीला रंग का अपाची मोटरसाईकिल पर सवार दो लडके आये और इधर-उधर ताक-झांक कर रहे थे।

यह देखकर पुलिस के जवान उसे रुकने का इशारा किया गया पुलिस को देखकर बाईक चला रहा लडका हडबडा कर बाईक को स्टॉट किया जिसे पिछे बैठा लडका गिर गया और बाईक चालक बाइक लेकर फरार हो गया। उसके पास से तलाशी के क्रम में एक पिस्टल, 2 गोली बरामद किया गया।

पूछताछ के क्रम में पकड़ाये हुए लड़का ने बताया कि वे संगठित एवं पेशेवर अपराध करने वाले अमन साहू गैंग के सदस्य है और मयंक सिंह, अमन साहू और चंदन साहू के निर्देश पर आज रोड निर्माण कम्पनी से रंगदारी लेने हेतु गोली चलाकर धमकाने के लिए जा रहे थे कि रास्ते में पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।

उल्लेखनीय है कि विगत 6 फरवरी एवं 6 मार्च को सड़क निर्माण स्थल पर अमन साहू के गुर्गों के द्वारा फायरिंग करके जान मारने का भय दिखाकर 50 लाख रूपये रंगदारी की माग की गई थी। उसी रंगदारी के रुपये को लेने के लिए अपराधी गये थे, जो पूर्व में ही पकड़े गये है। आज इस व्यक्ति को हथियार गोली के साथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अलाउद्दीन अंसारी उर्फ कल्लू पिता दुनु मिया ग्राम साकुल बस्ती कब्रिस्तान मोहल्ला थाना पतरातु जिला- रामगढ़ है। इसके पास से  एक देशी पिस्टल और दो जिंदा गोली बरामद किया गया है।

पुलिस छापामारी दल में  पुनि आलोक सिंह थाना प्रभारी ओरमांझी,  पुअनि रंजीत कुमार महतो, पुअनि नितीश कुमार, अनुराग श्रीवास्तव,  जितेन्द्र कुमार, रघुवंश यादव , सुरेश यादव,  अनुप कुमार सिंह , अमरेश बैठा आदि पुलिस बल शामुल थे।

कल्पना सोरेन ने भाजपा पर बोला बड़ा हमला, कहा- अब भाजपा…

पूर्वी सिंहभूभ बना हॉट सीट, गीता कोड़ा को चुनौती देगी जोबा मांझी

सांसद संजय सेठ का प्रयास रंग लाया, 150 टन का कचरा संधारण प्लांट तैयार

मोरहाबादी मैदान में होगा राष्ट्रीय जतरा महोत्सव का भव्य आयोजन, 785 जनजातीय समुदाय का होगा जमावड़ा

ओरमांझी के युवा भाजपा नेता आशीष साहू पर यूपी में जानलेवा हमला की जांच शुरू

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version