फीचर्ड

झारखंड डीजीपी ने राँची शहर की कानून व्यवस्था में सुधार लाने के दिए निर्देश

राँची दर्पण डेस्क। झारखंड डीजीपी नीरज सिन्हा ने राजधानी राँची शहर में बिगड़ते लॉ एंड आर्डर में सुधार लाने के लिए वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें डीआईजी अनीश गुप्ता समेत कई आला अधिकारी मौजूद थे।

इस बैठक में डीजीपी नीरज सिन्हा ने सख्त निर्देश दिया है कि शहर में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर में सुधार लाना है और बढ़ते आपराधिक वारदात को रोकना है।

हाल के दिनों में शहर के सबसे बड़े जमीन कारोबारी कमल भूषण को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी।

वहीं 6 मई को दो अपराधियों ने जेवर व्यवसायी राजेश पॉल को गोली मारकर घायल कर दिया जिनका इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी।

जेवर व्यवसाई की मौत के बाद शहर के सभी जेवरात दुकान बंद थे और जेवर व्यवसायी में काफी आक्रोश है। शहर में बढ़ते अपराध को देखते हुए डीजीपी नीरज सिन्हा ने बैठक की और अपराध को रोकने की सख्त निर्देश दिए हैं।

Ranchi Darpan

वरीय पत्रकार मुकेश भारतीय (Mukesh Bhartiy) पिछले 35 वर्षों से समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रूप में सक्रिय हैं। उन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय समाचारों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक अनुभव है। उनका उद्देश्य ताज़ा खबरें, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक ईमानदारी से पहुँचाना है। एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ (Expert Media News) सर्विस द्वारा प्रकाशित-प्रसारित राँची दर्पण (Ranchi Darpan) के माध्यम से वे राजधानी राँची और उसके आसपास से जुड़ी स्थानीय खबरें, प्रशासनिक मुद्दे एवं राजनीतिक विश्लेषण प्रस्तुत करते हैं। वे मानते हैं कि स्थानीय पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी, प्रमाण और जनहित के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।