Home अपराध झारखंड डीजीपी ने राँची शहर की कानून व्यवस्था में सुधार लाने के...

झारखंड डीजीपी ने राँची शहर की कानून व्यवस्था में सुधार लाने के दिए निर्देश

0

राँची दर्पण डेस्क। झारखंड डीजीपी नीरज सिन्हा ने राजधानी राँची शहर में बिगड़ते लॉ एंड आर्डर में सुधार लाने के लिए वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें डीआईजी अनीश गुप्ता समेत कई आला अधिकारी मौजूद थे।

इस बैठक में डीजीपी नीरज सिन्हा ने सख्त निर्देश दिया है कि शहर में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर में सुधार लाना है और बढ़ते आपराधिक वारदात को रोकना है।

हाल के दिनों में शहर के सबसे बड़े जमीन कारोबारी कमल भूषण को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी।

वहीं 6 मई को दो अपराधियों ने जेवर व्यवसायी राजेश पॉल को गोली मारकर घायल कर दिया जिनका इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी।

जेवर व्यवसाई की मौत के बाद शहर के सभी जेवरात दुकान बंद थे और जेवर व्यवसायी में काफी आक्रोश है। शहर में बढ़ते अपराध को देखते हुए डीजीपी नीरज सिन्हा ने बैठक की और अपराध को रोकने की सख्त निर्देश दिए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version