ओरमाँझी (जलेश कुमार महतो)। गेतलसूद जलाशय मत्स्य जीवी संघर्ष समिति के द्वारा ओरमांझी अंचल के सामने गेतलसूद डैम में सोलर फ्लोटिंग पैनल प्लांट लगाने के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
धरना प्रदर्शन में गेतलसूद डैम पर निर्भर रहने वाले दर्जनों गांव के सैकड़ों मछुआरे शामिल हुए।
अपनी मांगों को लेकर मछुआरों का कहना था कि सोलर फ्लोटिंग पैनल लग जाने से उनके रोजी-रोटी पर संकट आ जाएगा। वे भूखमरी के कगार पर आ जाएंगे। उनका परिवार पूर्णरूपेण इसी व्यवसाय पर निर्भर है। इसलिए सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए।
अपनी मांगों को लेकर उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन सौंपने वालों में डॉक्टर रिझु नायक, भोला नायक, शिव प्रसाद नायक, बालेश्वर महतो, गंगाधर नायक, राज किशोर नायक, छबिया नायक आदि सैकड़ों की तादाद में मौजूद थे।