बिग ब्रेकिंग

नशीली दवा-इंजेक्शन के कारोबार में संलिप्त 3 युवक गिरफ्तार

रांची दर्पण डेस्क। पुलिस नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। पुलिस ने पेंटा जॉइन नामक इंजेक्शन और कई नशीली दवाइयां भी बरामद की है।

पंडरा ओपी पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आईटीआई बस स्टैंड में छापेमारी छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार युवक का नाम आनंद बैठा है और वह गुमला जिले का रहने वाला है। आनंद बैठा आईटीआई बस स्टैंड में ही रहकर नशीली दवाओं का कारोबार करता है।

ओपी प्रभारी चिंटू ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और इस कारोबार में संलिप्त लोगों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।

इसके पहले रातू थाना क्षेत्र से बीते शुक्रवार को नशीली दवा का अवैध कारोबार करने वाले दो कारोबारी को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 1100 बोतल प्रतिबंधित सिरप और 22 हजार टैबलेट जब्त किया गया था।

पुलिस ने वेनरिक्स कफ सिरप की 100-100 ML की बोतलें और स्पैसमो प्रोक्सीवॉन प्लस की 9648 कैप्सूल, नाइट्रोसन टेन की 9000 टैबलेट और विनस्पासमो फोर्ट की 3312 कैप्सूल जब्त की थी।

 

पंडरा थानेदार हुए लाइन हाजिर, खेलगांव थानेदार धनबाद रवाना

पहला दिन फीस जमा नहीं हुआ तो बच्चियों को परीक्षा से निकाला, कलकत्ता पब्लिक स्कूल की मनमानी

पुलिस ने रांची सांसद, मेयर समेत कई भाजपा नेताओं के गिरफ्तारी की अनुमति माँगी

पंडरा थानेदार हुए लाइन हाजिर, खेलगांव थानेदार धनबाद रवाना

लॉटरी से JAC अध्यक्ष बने डॉ. अनिल कुमार महतो, डॉ. विनोद सिंह बने उपाध्यक्ष

 

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker