रांची दर्पण डेस्क। बुढ़मू थाना क्षेत्र के चांया गांव में कथित तालिबानी पंचायत का खौफनाक चेहरा सामने आया है। मोटर चोरी के आरोप में ग्रामीणों द्वारा 18 वर्षीय युवक विक्की नायक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दिल दहला देने वाली यह घटना शुक्रवार सुबह की है, जब युवक के माता-पिता अपनी आंखों के सामने बेटे को तड़पते देख असहाय खड़े रहे।
मृतक की पहचान तुलसी नायक के पुत्र विक्की नायक के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार गांव में कुछ लोगों ने पहले बैठक बुलाई और बिना किसी ठोस साक्ष्य के विक्की पर मोटर चोरी का आरोप मढ़ दिया। बैठक के दौरान उस पर जबरन जुर्म कबूल करने का दबाव बनाया गया। इसके बाद पंचायत के नाम पर चली भीड़ ने लात-घूंसे बरसाते हुए विक्की के साथ अमानवीय मारपीट की, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतक की मां भुटकी देवी ने बताया कि 11 जनवरी की रात मुरगी गांव निवासी कामेश्वर यादव और विशुन यादव के कुएं से मोटर चोरी होने की बात सामने आई थी। गुरुवार शाम कामेश्वर यादव उर्फ सरपंच उनके घर आया और आरोप लगाया कि विक्की ने ही मोटर चुराई है। उसने चेतावनी दी कि अगले दिन गांव में बैठक होगी, जहां विक्की को अपना जुर्म कबूल करना होगा।
इसी बीच रात के अंधेरे में किसी ने मोटर को वापस कामेश्वर यादव के कुएं के पास रख दिया। इसके बावजूद शुक्रवार सुबह विक्की को गांव के दो लोग मोटरसाइकिल पर बैठाकर जबरन बैठक स्थल पर ले गए। माता-पिता भी वहां पहुंचे, लेकिन पंचायत के नाम पर जुटी भीड़ ने किसी की एक न सुनी।
भुटकी देवी का आरोप है कि बैठक में पहले विक्की से जबरन चोरी कबूल कराई गई। इसके बाद सरूला मुंडा, बबिया मुंडा, रामजी महतो, मनोज यादव और बिनोद मुंडा समेत अन्य लोगों ने उनके सामने ही विक्की को लात-मुक्कों से पीट-पीटकर मार डाला। हैरानी की बात यह रही कि बैठक में कथित दूसरे आरोपी पर ग्रामीणों ने कोई कार्रवाई नहीं की।
घटना की सूचना मिलते ही बुढ़मू पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। बुढ़मू थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के सिलसिले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खबर लिखे जाने तक एफआईआर की प्रक्रिया जारी थी।
यह घटना एक बार फिर सवाल खड़े करती है कि आखिर कानून के रहते गांवों में ऐसी गैरकानूनी पंचायतें कैसे लोगों की जान लेने का अधिकार अपने हाथ में ले रही हैं। निर्दोष साबित होने से पहले ही एक युवक की हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है। पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है, वहीं ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश का माहौल है।










