राँची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। आज रविवार को हुई आरटीपीसीआर जांच में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास के 16 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें क्लर्क, ड्राइवर, माली, सुरक्षा कर्मचारी और कैंटीन कर्मचारी शामिल हैं।
सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सभी को हल्के लक्षण हैं, इसलिए सभी होम आइसोलेशन में रहेंगे।
सभी लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण थे, जिसके बाद जांच के लिए शनिवार को सैंपल लिया गया था। आरटीपीसीआर जांच में इन लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
इससे पहले मुख्यमंत्री की पत्नी 2 बच्चे समेत परिवार के चार सदस्य व एक अंगरक्षक कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। कुल 12 लोगों की जांच हुई थी, जिसमें 5 लोग संक्रमित मिले थे।
वहीं 62 और लोगों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था। जिनकी रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा था। इस टेस्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।