आस-पासखेल-कूदगांव-देहात

बरतुआ 5 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले दिन सोसो ने बीसा को 4-3 से हराया

ओरमांझी (राँची दर्पण) आज शुक्रवार को जेएसएफ क्लब बरतुआ के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन मैच एसएफ सोसो रांची बनाम जयराम स्पोटिंग बीसा के बीच खेला गया।

Soso beat Bisa 4 3 on the first day of the Bartua 5 Day Football Tournament 1इस मैच में निर्धारित समय के भीतर दोनों टीमें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 1-1 गोल की बराबरी पर रहीं। इसके बाद ट्राब्रेकर में सोसो की टीम ने बीसा की टीम को 4- 3 गोल से पराजित किया।

वहीं दूसरा मैच एफसी कोयलारी बनाम एमडी स्पोर्टिंग चुट्टू के बीच खेला गया। जिसमें निर्धारित समय पर दोनों टीमें बराबरी पर  रहीं। इसके बाद ट्राब्रेकर में कोयलारी ने चुट्टु को 3-2 गोल से पराजित किया।

क्वार्टर फाइनल मैच सोसो बनाम कोयलारी के बीच खेला गया। जिसमें ट्राब्रेकर में सोसो ने कोयलारी को 5-4 गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित राज सभा सांसद प्रो. आदित्य प्रसाद साहू, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रामकुमार पाहन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर अमरनाथ चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा् जैलेंद्र प्रसाद पूर्व बीस सूत्री उपाध्यक्ष, हेमंत दास, पूर्व मुखिया विनोद बेदिया, पंसस प्रवेश भोगता, उप मुखिया निलाम्बर खरवार, कामेश्वर बेदिया, अमरनाथ भोगता, दिनेश करमाली, शंकर करमाली, रामराम महतो, जगेश्वर गंझू, चमरलाल भोगता विपत करमाली, रामप्रसाद बेदिया, विशुन बेदिया, कुलेश्वर करमाली, जगेश्वर बेदिया, महावीर महतो, रमेश कुमार महतो आदि उपस्थित थे।

Ranchi Darpan

वरीय पत्रकार मुकेश भारतीय (Mukesh Bhartiy) पिछले 35 वर्षों से समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रूप में सक्रिय हैं। उन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय समाचारों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक अनुभव है। उनका उद्देश्य ताज़ा खबरें, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक ईमानदारी से पहुँचाना है। एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ (Expert Media News) सर्विस द्वारा प्रकाशित-प्रसारित राँची दर्पण (Ranchi Darpan) के माध्यम से वे राजधानी राँची और उसके आसपास से जुड़ी स्थानीय खबरें, प्रशासनिक मुद्दे एवं राजनीतिक विश्लेषण प्रस्तुत करते हैं। वे मानते हैं कि स्थानीय पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी, प्रमाण और जनहित के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।