आस-पास

क्षेत्रीय भाषा अतिक्रमण के विरोध में युवाओं ने की पदयात्रा, लगाए सरकार विरोधी नारे

ओरमाँझी (राँची दर्पण)। क्षेत्रीय भाषा अतिक्रमण के विरोध में ओरमांझी में स्थानीय युवाओं ने झारखंड सरकार की गलत भाषाई नियोजन नीति के खिलाफ हजारों लोगों ने पदयात्रा निकाल कर सरकार के विरोध में नारे लगाए।

Youth marched against regional language encroachment raised anti government slogans 2स्थानीय युवाओं ने भारी आक्रोश के साथ तख्ती लेकर 1932 खतियान आधारित नियोजन नीति लागू करो, बाहरी भाषाओं भोजपुरी, मैथिली मगही, अंगिका को क्षेत्रीय भाषा से बाहर करो, हेमंत सोरेन होश में आओ, के नारे लगाए! पदयात्रा में शामिल लोगों में भारी आक्रोश देखा गया।

पदयात्रा की शुरुआत अंचल ग्राउंड से शुरू होकर चकला मोड़ होते हुए ओरमांझी होते हुए पुनः अंचल ग्राउंड में सभा में तब्दील होकर समाप्त हुआ।

आज की पदयात्रा में मुख्य रूप से संजय कुमार महतो, जलेश्वर महतो, अनिल कुमार, विजय आनंद, दिगंबर महतो, आफताब आलम, जिप सदस्या सरिता देवी, अशोक मुंडा, शिवकुमार साहू, राजकिशोर महतो, अंबिका महतो, महेंद्र महतो, दिनेश महतो, एहतेशाम अली, कुशलता कुमार, आकाश पटेल, संजय कुमार, तस्लीम अंसारी सहित हजारों लोग शामिल हुए।

‘स्थगित हो रही 7वीं जेपीएससी मुख्य परीक्षा, प्रारंभिक परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी होगी’

ग्राम प्रधान की हाजत में बंद कर पुलिस पिटाई को लेकर ग्राम प्रधान महासंघ की बैठक

अमित महतो ने फेसबुक पर दी झामुमो छोड़ने की धमकी, जाने बड़ी वजह

मानव तस्करी का बड़ा खुलासा: दिल्ली की पूजा एक लड़की पर देती है 20 हजार की दलाली

ओरमाँझी पुलिस ने उड़ीसा से बिहार जा रही 200 किलो गाँजा लदी बोलोरो समेत बैशाली के एक तस्कर को दबोचा

Ranchi Darpan

वरीय पत्रकार मुकेश भारतीय (Mukesh Bhartiy) पिछले 35 वर्षों से समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रूप में सक्रिय हैं। उन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय समाचारों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक अनुभव है। उनका उद्देश्य ताज़ा खबरें, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक ईमानदारी से पहुँचाना है। एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ (Expert Media News) सर्विस द्वारा प्रकाशित-प्रसारित राँची दर्पण (Ranchi Darpan) के माध्यम से वे राजधानी राँची और उसके आसपास से जुड़ी स्थानीय खबरें, प्रशासनिक मुद्दे एवं राजनीतिक विश्लेषण प्रस्तुत करते हैं। वे मानते हैं कि स्थानीय पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी, प्रमाण और जनहित के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।