नामकुम (राँची दर्पण)। नेहरू युवा केन्द्र राँची (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा प्रखण्ड स्तरीय खेल -कूद प्रतियोगिता नामकुम प्रखण्ड के खरसीदाग मैदान मे दो दिवसीय खेल -कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखण्ड के ग्रामीण इलाके के यूथ क्लब भाग लिए।
इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार को FC बंगलाटोला और गोसाई ब्रदर्स खिजरी के बीच खेला गया। जिसमें निर्धारित समय तक दोनों टीमों ने कड़ी टकर रही और गोल नहीं कर पाई।
उसके बाद मैच पैनल्टी शॉट तक पहुंची, जिसमें FC बंगलाटोली ने 5-4 से मैच जीत कर प्रखण्ड का चैंपियन बनी।
इस मैच मे मुख्य अथिति के रूप मे नामकुम जिला परिषद सदस्य रीता होरो विशिस्ट अथिति के रूप मे लालखटनागा पंचायत के मुखिया और पूर्व मुखिया शामिल हुए।
मौके पर नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक एस.पी सिंह ने सभी खिलाड़ियों को प्राइज जर्सी, ट्रॉफी, एवम बेस्ट प्लेयर्स को अवॉर्ड दिया गया।
इस प्रतियोगिता में प्रभारी नामकुम प्रखण्ड NYV समी हैदर, पूर्व प्रधान एवम रामपुर के यूथ क्लब प्रेसीडेंड लक्ष्मण लकड़ा समेत प्रखंड की 10 विलेज की टीमों ने भाग लिया एवं खेल सामग्री का भी वितरण किया गया।
इस प्रतियोगिता में सहयोगी रानी गुप्ता,सत्येंद्र शर्मा , एवं जमुंटोली ,रामपुर खरसीदाग के पूर्व मुखिया रेतेश और रामपुर प्रधान चामु बेक का उल्लेखनीय सहयोग रहा।
- मनरेगा आयुक्त ने नगड़ी प्रखंड में विकास योजनाओं की कार्य प्रगति का यूं लिया जायजा
- सिकिदिरी में 9वीं सद्भावना चैंपियन ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आगाज, बड़ाम की टीम ने इरबा को 3-0 से रौंदा
- कांटा टोली फ्लाइ ओवर निर्माण कार्य के दौरान क्रेन पलटने से इंजीनियर की मौत
- चकला स्कूल में छात्र छात्राओं के बीच स्कूल किट का किया वितरण
- 26 हाथियों का झुंड घुसा ओरमांझी, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग अलर्ट