रांची दर्पण डेस्क। रांची नगर निगम ने अपर बाजार का सर्वे कर झारखंड हाईकोर्ट को ऐसे 70 मार्केटिंग कांप्लेक्स की सूची शपथ पत्र के माध्यम से सौंपी है।
उस सूची के अनुसार राजधानी राँची के सिर्फ अपर बाजार के 70 मार्केटिंग कांप्लेक्स की पार्किंग में दुकानें चल रही हैं। जहां गाड़ियां खड़ी करने की जगह वहां बिल्डिंग के मालिक भाड़े में दुकानें दे रखी हैं, पार्किंग का इस्तेमाल पूरी तरह से कॉमर्शियल हो रहा है।
दरअसल, अपर बाजार की जाम की समस्या पर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी।
उस याचिका पर बीते महीने नौ सितंबर को सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने रांची नगर निगम और चैंबर ऑफ कॉमर्स को यह बताने को कहा था कि अपर बाजार में ऐसे कितने मार्केटिंग कांपलेक्स हैं, जहां पार्किंग क्षेत्र का इस्तेमाल व्यावसायिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा है।
अदालत ने यह भी कहा था कि अपर बाजार की हर गली में फायर ब्रिगेड के वाहन सुगमता से प्रवेश कर सके इसकी व्यवस्था होनी चाहिए। इसी अनुसार यहां की सड़कें भी होनी चाहिए।
यह भी तय करना होगा कि अपर बाजार में फायर ब्रिगेड वाहन सुगमता से पहुंच सके। यदि ऐसा नहीं हो सकता तो इतनी बड़ी आबादी को उनके हाल पर नहीं छोड़ा जा सकता।
इस मामले की अगली सुनवाई 30 सितंबर को होनी थी, लेकिन कुछ कारणों से अब सुनवाई दुर्गा पूजा अवकाश के बाद होगी।
जनहित याचिका में प्रार्थी की ओर से बताया गया है कि अपर बाजार में कई प्रतिष्ठानों का निर्माण नियमों के खिलाफ किया गया है। अधिकांश व्यावसायिक कांपलेक्स में पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है। पार्किंग स्थल में दुकानें खोल दी गई हैं।
इस कारण वाहन लगाने में परेशानी होती है। नियमों के अनुसार सभी व्यावसायिक भवनों का निर्माण नहीं किया गया है। अतिक्रमण के कारण सड़कें संकीर्ण हो जाती हैं और जाम लग जाता है।
हालत यह है कि यदि कोई बड़ी दुर्घटना हो जाए, तो वहां फायर ब्रिगेड के वाहन कई मोहल्ले में नहीं पहुंच सकेंगे। इस कारण अपर बाजार आने वाले लोगों को सड़क पर अपनी गाड़ियां खड़ी करनी पड़ती है और अकसर जाम की स्थिति बनी रहती है।
इन 70 मार्केटिंग कांप्लेक्स की सूची निगम ने हाईकोर्ट को सौंपी है…
1.देवकी वस्त्रालय, कुंजलाल स्ट्रीट
2.द्वरीकाधीश, कुंजलाल स्ट्रीट
3.दावलाल नंदलाल, कुंजलाल स्ट्रीट
4.मातृछाया, कुंजलाल स्ट्रीट
5.श्री फर्निशिंग, कुंजलाल स्ट्रीट
6.परिधान, कुंजलाल स्ट्रीट
7.कायसी फैब प्राइवेट लिमिटेड, कुंजलाल स्ट्रीट
8.आरपी अग्रवाल एंड कंपनी, कुंजलाल स्ट्रीट
9.चैतन्या मार्केट, कुंजलाल स्ट्रीट
10.रानी सती पंचरत्न कॉम्प्लेक्स, कुंजलाल स्ट्रीट
11.मोदी टॉवर, जगदंबा सहाय लेन
12.पीएस पंचरत्न कॉम्प्लेक्स, जगदंबा सहाय लेन
13.श्रीराम, जगदंबा सहाय लेन
14.प्रसाद कॉम्प्लेक्स, जगदंबा सहाय लेन
- श्रीनाना, जगदंबा सहाय लेन
16.लुक्स क्रिएशन, रामचंद्र लेन
17.एसके गार्मेंट्स, रामचंद्र लेन
18.एलडी हॉजरी, रामचंद्र लेन
19.चुनझुल साड़ी केंद्र, रामचंद्र लेन
20.गौरी शंकर मेघ राज, गांधी चौक
21.पीएफ प्रिया फैब्रिक्स, गहना घर, गांधी चौक
22. हरिसंस, जगदंबा सहाय लेन
23.गांधी कॉम्प्लेक्स, जगदंबा सहाय लेन
24.बीणा वस्त्रालय, सोनार गली
25.मुरारकार पूजा स्टोर, सोनार गली
26.विजय कलेक्शन, सोनार गली
27.कामधेनू बिल्डिंग, सोनार गली
28.आरएन कॉम्प्लेक्स, सोनार गली
29.बालाजी टॉवर, सोनार गली
30.रामा टॉवर, सोनार गली
31. शुभम ज्वेलर्स, सोनार गली
32.हरि भंडार-जगदंबा ज्वेलर्स, सोनार गली
33.फैशन वर्ल्ड, सोनार गली
34.प्रकाश टेक्सटाइल्स, रंगरेज गली
35.काबरा कॉम्प्लेक्स, ज्योति संगम लेन
36.अरूणोदय कॉम्प्लेक्स, ज्योति संगम लेन
37.दीपक बर्तन भंडार, ज्योति संगम लेन
38.गोकुलचंद निरंजन लाल, ज्योति संगम लेन
39.स्वर्णरेखा ज्वेलर्स, ज्योति संगम लेन
40.श्री वीनु बर्तन भंडार, गांधी चौक
41.नानी स्टील, सुरेश बाबू स्ट्रीट
42.बंधन वस्त्रालय, सुरेश बाबू स्ट्रीट
43.सत्यम फैशन, सुरेश बाबू स्ट्रीट
44.जोकी राम मोंगराज, सुरेश बाबू स्ट्रीट
45.प्रीमियर पेपर हाउस, इर्स्ट मार्केट रोड
46.माकेश्वरी टी कंपनी, इर्स्ट मार्केट रोड
47.बालाजी इंटरप्राइजेज, इर्स्ट मार्केट रोड
48.विकास कुमार टेबरीवाल, इर्स्ट मार्केट रोड
49.गीता मेटल, इर्स्ट मार्केट रोड
50.अंडर कंस्ट्रक्शन कॉम्प्लेक्स, सोनार पट्टी
51.नंदलाल केसरदेव कॉम्प्लेक्स, सुरेश बाबू स्ट्रीट
52.ग्लैमर क्लॉथ स्टोर, रंगरेज गली
53.सरावगी साड़ी, रंगरेज गली
54.श्री बालाजी सूट एंड किड्स, रंगरेज गली
55.सुबोध ग्रंथालय, पुस्तक पथ
56.चौधरी कॉम्प्लेक्स, पुस्तक पथ
57.महिंद्राविला, श्रद्धानंद रोड
58.बनवारी कॉम्प्लेक्स, पुस्तक पथ
59.बलदेव भवन, श्रद्धानंद रोड
60.जगद्धेश्वरी कॉम्प्लेक्स, श्रद्धानंद रोड
61.सूर्यामणी कॉम्प्लेक्स, श्रद्धानंद रोड
62.मेयर आर्गनिक प्रा.लि, श्रद्धानंद रोड
63.गणपति कुंज, श्रद्धानंद रोड
64.पूजा टेक्सटाइल्स, श्रद्धानंद रोड
65.सूरज कॉम्प्लेक्स्, श्रद्धानंद रोड
66.नीलगुप्ता कॉम्प्लेक्स, श्रद्धानंद रोड
67.गुप्ता मशिनरी कॉम्प्लेक्स, श्रद्धानंद रोड
68.श्री मंडल सती कॉम्प्लेक्स, श्रद्धानंद रोड
69. एसएसबी कॉम्प्लेक्स, सुरेश बाबू स्ट्रीट
70. महाराजा स्टील, सुरेश बाबू स्ट्रीट
जागो रांची जागो के तहत आज ऑक्सीजन गेट पर हुआ ‘हू किल्ड घनश्याम दूबे’ मंचन
भाजपा नेता जीतराम मुंडा हत्याकांड में 1 लाख रुपए का ईनामी आरोपी मनोज मुंडा यूं धराया
सेना द्वारा रेस्क्यू कर छोड़े गए गायों को लेकर ओरमांझी के चकला-डहू पंचायत ईलाके में तनाव की स्थिति
जीतराम के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन करेगी भाजपाः पूर्व सीएम रघुवर दास
जज उत्तम आनंद मौत की सीबीआई जाँच पर हाईकोर्ट नाराज, पूछा- क्यों मारेगा ड्राइवर?