फीचर्ड

नुपुर शर्मा के बयान के विरोध में राँची मेन रोड पर बवाल, रोड़ेबाजी, लाठीचार्ज, फायरिंग

राँची दर्पण डेस्क। पैगंबर विवाद को लेकर भाजपा से निलंबित प्रवक्ता  नुपुर शर्मा के बयान पर आक्रोशित मुसलिम समाज के लोगों ने शुक्रवार को राजधानी के मेन रोड में हिंसक प्रदर्शन किया।

Ruckus balloting lathi charge firing on Ranchi Main Road in protest against Nupur Sharmas statement 6भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस ने जब लाठीचार्ज किया तो भीड़ की ओर से पत्थर चलाये गये।

पत्थरबाजी में पुलिस के कई जवानों को चोट लगी। उसके बाद भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग की। उसके बाद ही भीड़ पर काबू पाया जा सका।

इससे पहले मुसलिम समुदाय के लोग नुपुर शर्मा के बयान का विरोध करने राजधानी की सड़कों पर उतरे थे। उन लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखीं और अन्य दुकानदारों से भी दुकानें बंद करने को कहने लगे। डोरंडा इलाके में भी उन्होंने दुकानों को बंद कराया।

मेन रोड में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के बाद कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ की गयी। कई मोटरसाइकिलें भी तोड़ी गयीं। हंगामे के बाद से मैन रोड की तकरीबन सभी दुकानें बंद हो गईं।

प्रदर्शनकारी उग्र हो गये। पत्थरबाजी करने लगे। पुलिसकर्मियों पर भी पत्थर फेंकने लगे। उसके बाद पुलिस को भी एक बार फिर हवाई फायरिंग करनी पड़ी। फायरिंग के बाद प्रदर्शनकारी थोड़ा पीछे हटे पर पत्थरबाजी जारी रही।

Ruckus balloting lathi charge firing on Ranchi Main Road in protest against Nupur Sharmas statement 4 Ruckus balloting lathi charge firing on Ranchi Main Road in protest against Nupur Sharmas statement 3 Ruckus balloting lathi charge firing on Ranchi Main Road in protest against Nupur Sharmas statement 2 Ruckus balloting lathi charge firing on Ranchi Main Road in protest against Nupur Sharmas statement 1

Ranchi Darpan

वरीय पत्रकार मुकेश भारतीय (Mukesh Bhartiy) पिछले 35 वर्षों से समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रूप में सक्रिय हैं। उन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय समाचारों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक अनुभव है। उनका उद्देश्य ताज़ा खबरें, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक ईमानदारी से पहुँचाना है। एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ (Expert Media News) सर्विस द्वारा प्रकाशित-प्रसारित राँची दर्पण (Ranchi Darpan) के माध्यम से वे राजधानी राँची और उसके आसपास से जुड़ी स्थानीय खबरें, प्रशासनिक मुद्दे एवं राजनीतिक विश्लेषण प्रस्तुत करते हैं। वे मानते हैं कि स्थानीय पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी, प्रमाण और जनहित के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।