आस-पासगांव-देहात

ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी

ओरमांझी (एहसान राजा)। सभी नबियों के सरदार पैगंबर हजरत मोहम्मद (स.अ.)के जन्म दिवस पर रविवार को सिकिदिरी के कुटे सहित अपर कुटे,खुदिया-लोटवा,सांडी,भुसूर-डटमा,बक्सीडीह,सिकिदिरी बस्ती व कुच्चू आदि गांवों में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया।

मुख्य जुलूस मरकजी अंजुमन कमेटी कुटे के नेतृत्व में जामा मस्जिद से सुबह आठ बजे आरंभ हो कर सिकिदिरी-ओरमांझी पथ होते हुए सांडी चौक पहुंचा।

इस दौरान जुलूस में शामिल बच्चे-बच्चियां,युवा और बुजुर्ग अपने-अपने हाथों में इस्लामी झंडे व बैनर  लेकर संयमित तरीके से चलते हुए नारे रिसालत,आका की आमद मरहबा,सरकार की आमद मरहबा आदि नारा लगा रहे थे। सांडी चौक से खुदिया-लोटवा होते हुए जुलूस पुनः कुटे पहुंचा।

कुटे पहुंचने के बाद जुलूस में शामिल लोगों ने पंचायत सचिवालय के समीप एकत्र हो कर सामूहिक रूप से सलात-व-सलाम पढ़ने के बाद देश में अमन व शांति के लिए दुआ की। फातेहा व लंगर खानी के बाद जुलूस का समापन हुआ।

इस से पूर्व शनिवार की रात मरकजी अंजुमन कमेटी के तत्वावधान में  जलसा-ए- ईद मिलादुन्नबी (स.अ.) का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान गांव में जगह -जगह रंग-बिरंगे चमकीले पताकों और झालरों से सजाया गया था।

जलसा में आलिमों ने तकरीर और नात पढ़ने वालों ने नात के माध्यम से मोहम्मद(स.अ.)की जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।

मौके पर पूर्वउप प्रमुख मुंतजिर अहमद रजा, अमाल खान, मुस्लिम फैजी, हकीमुद्दीन अंसारी, सऊद अंसारी, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Ranchi Darpan / Mukesh bhartiy

वरीय पत्रकार मुकेश भारतीय (Mukesh Bhartiy) पिछले 35 वर्षों से समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रूप में सक्रिय हैं। उन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय समाचारों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक अनुभव है। उनका उद्देश्य ताज़ा खबरें, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक ईमानदारी से पहुँचाना है। एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ (Expert Media News) सर्विस द्वारा प्रकाशित-प्रसारित राँची दर्पण (Ranchi Darpan) के माध्यम से वे राजधानी राँची और उसके आसपास से जुड़ी स्थानीय खबरें, प्रशासनिक मुद्दे एवं राजनीतिक विश्लेषण प्रस्तुत करते हैं। वे मानते हैं कि स्थानीय पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी, प्रमाण और जनहित के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।