रांची दर्पण डेस्क। झारखंड की राजधानी रांची की पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करनेवाले सरगना समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक बाइक, 1.56 ग्राम ब्राउन सुगर, 20500 रुपए नगद समेत अन्य समान जब्त किये हैं। इस दौरान पुलिस को अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े होने को जानकारी मिली है।
गिरफ्तार आरोपियों में सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के आनंदपुरी निवासी मुकेश राय, विद्यानगर निवासी मुकेश तिर्की और रंजन कुमार सिंह के नाम शामिल हैं। मूलरूप से बिहार के वैशाली जिले के हरशिवनागर के रहनेवाला मुकेश राय सरगना है।
वह बिहार के सासाराम से ब्राउन सुगर मंगवाता था। इसके बाद घूम घूम कर ब्राउन सुगर बेचता था. उसकी एक किराना की दुकान है, उस दुकान में भी बेचता था। अंजान लोगों को मुकेश राय ब्राउन सुगर नहीं बेचता था।
पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर में बड़ा पुल के पास कुछ लोग प्रतिबंधित नशीला पदार्थ का अवैध रूप से खरीद बिक्री कर रहे हैं।
छापामारी टीम ने मौके पर पहुंच तीनों को पकड़ा है। मुकेश राय के पास में सिल्वर फ़ाइल में लपेटा हुआ 5 पुड़िया ब्राउन सुगर, मोबाईल तथा बाइक, मुकेश तिर्की के पास से सिल्वर फ़ाइल में लपेटा हुआ 10 पुड़िया ब्राउन सुगर एवं 20500 रुपए और रंजन कुमार सिंह के पास से सिल्वर फ़ाइल में लपेटा हुआ 5 पुडिया ब्राउन सुगर बरामद किया गया है।
इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत सुखदेवनगर थाना कांड संख्या-206/24 प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। मुकेश राय, मुकेश तिर्की ओर रंजन सिंह पहले भी एनडीपीएस मामले में जेल जा चुके हैं। रंजन कुमार सिंह को एटीएस ने भी गिरफ्तार किया था।
कल्पना सोरेन ने भाजपा पर बोला बड़ा हमला, कहा- अब भाजपा…
पूर्वी सिंहभूभ बना हॉट सीट, गीता कोड़ा को चुनौती देगी जोबा मांझी
सांसद संजय सेठ का प्रयास रंग लाया, 150 टन का कचरा संधारण प्लांट तैयार
मोरहाबादी मैदान में होगा राष्ट्रीय जतरा महोत्सव का भव्य आयोजन, 785 जनजातीय समुदाय का होगा जमावड़ा
ओरमांझी के युवा भाजपा नेता आशीष साहू पर यूपी में जानलेवा हमला की जांच शुरू