राँची दर्पण / एहसान राजा। ओरमाँझी थाना पुलिस ने टॉल प्लाजा के पास एक क्रेटा कार में छुपाकर पटना ले जा रहे 4 अवैध शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। जिसके बयान के आधार पर भारी मात्रा में अवैध-नकली शराब बरामद करते हुए अवैध शराब फैक्ट्री का भी उद्भेदन हुआ है।
इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ओरमाँझी टोल प्लाजा के पास सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। वाहन चेकिंग के दौरान एक उजला रंग के क्रेटा कार आते हुए दिखाई दिया, पुलिस ने जब उसे रोकने प्रयास किया तो उस कार पर सवार 3 लोग उतरकर भागने लगे। जिसे पुलिस टीम ने खदेड़ कर पकड़ लिया।
बरामद कार की तलाशी लेने पर पिछले सीट के नीचे एक विशेष रुप से बनाए गए बॉक्स में छुपाकर रखा हुआ 180 बोतल किंग्स गोल्ड विस्की बरामद किया गया।
पकड़े गए लोगों में आदित्य कुमार पिता स्व. बब्बन सिंह तिलैया कोडरमा, संदीप कुमार रवानी स्व. रामरत्न राम लख्खीबागी दर्जीचक कोडरमा एवं राजन कुमार पिता पवन कुमार मई परवलपुर नालंदा निवासी शामिल हैं।
उपरोक्त तीनों तस्करों ने पुछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वे लोग अवैध शराब कामता स्थित किशोर एक्सपोर्ट के पास एक नवनिर्मित मकान से लेकर पटना ले जा रहे थे कि पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जिनकी निशानदेही पर उक्त नवनिर्मित मकान से हिमालय कुमार राम पिता रामचन्द्र राम नई टांड़, राजधनवार गिरिडीह को दबोचा गया तथा वहां से काफी मात्रा में अवैध-नकली शराब, पैकिंग के समान, एक लाल रंग की होंडा स्कूटी एवं एक ब्लू रंग का ओप्पो मोबाईल बरामद किया गया।
इस बड़े शराब रैकेट का भंड़ाफोड़ करने वाली टीम में ओरमांझी थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के आलावे पुअनि सूर्य प्रताप सिंह, पुअनि परमेश्वर उरांव, पुअनि मो. इमरान, सअनि रौशन कुमार, हवालदार चालक राजेश पाठक, आरक्षी सनोज कुमार दास, दुलाल सोरेन, जितेन्द्र कुमार,उज्जवल कुमार सिंह, अनुराग कुमार श्रीवास्तव एवं चालक आरक्षी पवन कुमार राय शामिल थे।