आस-पास

ओरमांझी थाना चौक दुकान से 1.50 लाख नगद समेत 25 लाख रुपए के मोबाइल चोरी

रांची दर्पण डेस्क। ओरमांझी थाना चौक स्थित डीटी इंटरप्राइजेज नामक मोबाइल दुकान का शटर काट मंगलवार की रात चोरों ने धावा बोला और लाखों रुपये के मोबाइल समेत नकदी की चोरी कर फरार हो गए।

इस संबंध में दुकान संचालक आनंदी ठाकुर टोली निवासी धीरज ठाकुर ने ओरमांझी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

संचालक के अनुसार दुकान से करीब 150 से अधिक मोबाइल की चोरी हुई है। जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये है। वहीं दुकान के गल्ले से करीब 1.50 लाख रुपये की चोरी हुई है।

बताया जाता है कि अपराधी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर भी साथ ले गये। वहीं मोबाइल दुकान के बगल में रहनेवाले प्रवीण कुमार गुप्ता के घर के बाहर खड़ी बाइक (जेएच 01सीएम-2854) की भी चोरी कर ली। मामले को लेकर प्रवीन गुप्ता ने भी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

मोरहाबादी मैदान में होगा राष्ट्रीय जतरा महोत्सव का भव्य आयोजन, 785 जनजातीय समुदाय का होगा जमावड़ा

ओरमांझी के युवा भाजपा नेता आशीष साहू पर यूपी में जानलेवा हमला की जांच शुरू

धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती पखवाड़ा समारोह में पहुँचे अर्जुन मुंडा

झारखंडी महाजतरा में 31 जनवरी और 1 फरवरी को होगा खोड़हा मंडलियों का समागम

उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों के निकलने की खबर से खुशी की लहर, ओरमांझी के भी हैं 3 मजदूर

Ranchi Darpan

वरीय पत्रकार मुकेश भारतीय (Mukesh Bhartiy) पिछले 35 वर्षों से समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रूप में सक्रिय हैं। उन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय समाचारों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक अनुभव है। उनका उद्देश्य ताज़ा खबरें, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक ईमानदारी से पहुँचाना है। एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ (Expert Media News) सर्विस द्वारा प्रकाशित-प्रसारित राँची दर्पण (Ranchi Darpan) के माध्यम से वे राजधानी राँची और उसके आसपास से जुड़ी स्थानीय खबरें, प्रशासनिक मुद्दे एवं राजनीतिक विश्लेषण प्रस्तुत करते हैं। वे मानते हैं कि स्थानीय पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी, प्रमाण और जनहित के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।