आस-पास

राहे अंचल-प्रखंड कार्यालय में बिचौलियों का बोलबाला, JLKM का धरना-प्रदर्शन

राहे (रांची दर्पण)। आज झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) सिल्ली विधान के तत्वाधान में राहे अंचल-प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनियमितता और बिचौलियों के हावी होने के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया।

इस प्रदर्शन का नेतृत्व जेएलकेएम के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष और सिल्ली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी देवेंद्र नाथ महतो ने किया। भारी बारिश के बावजूद सैकड़ों आंदोलनकारी धरना स्थल पर डटे रहे, जो उनकी दृढ़ता और समस्याओं के प्रति गंभीरता को दर्शाता है।

Middlemen dominate Rahe Zone Block Office JLKM fierce protest 1
Middlemen dominate Rahe Zone-Block Office, JLKM’s fierce protest

देवेंद्र नाथ महतो ने धरने के दौरान कहा कि राहे अंचल और प्रखंड कार्यालय में बिचौलियों का बोलबाला है। आम आदमी को बीडीओ और सीओ से मुलाकात करने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने आरोप लगाया कि जमीन से संबंधित मामलों जैसे खाता, प्लॉट, रकवा, और खारिज दाखिल के काम को जानबूझकर जटिल बनाया जाता है, ताकि बिचौलियों के माध्यम से वसूली की जा सके। इसके अलावा, सरकारी योजनाओं के वितरण में पारदर्शिता की कमी और लाभुकों को समय पर भुगतान न होने की समस्या भी गंभीर है।

उन्होंने बताया कि सीओ क्रिस्टीना ऋचा इंदवार बिना प्रदर्शनकारियों से वार्ता किए कार्यालय से चली गईं, जिसके बाद आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने ब्लॉक के अंदर घुसकर नारेबाजी की। इसके बाद सीओ को वापस आकर वार्ता करनी पड़ी।

प्रदर्शन के दौरान जेएलकेएम ने एक 11 सूत्री मांग पत्र प्रशासन को सौंपा, जिसमें प्रत्येक महीने ग्राम सभा का सुचारु संचालन सुनिश्चित किया जाए, प्रखंड कार्यकारिणी बैठक में ग्राम प्रधान और वार्ड सदस्यों की अनिवार्य भागीदारी हो, सभी किसानों को सरकारी दर पर यूरिया उपलब्ध कराया जाए, राहे प्रखंड में अवैध बालू खनन पर पूर्ण रोक लगाई जाए, अत्यधिक वर्षा से हुए नुकसान का मुआवजा तत्काल दिया जाए, हाथी, सांप, भालू और बिजली शॉर्ट सर्किट से हुए नुकसान का मुआवजा तुरंत भुगतान किया जाए, जाति, स्थानीय, आय, जन्म, और मृत्यु प्रमाण पत्र निर्धारित समय पर जारी किए जाएं, जमीन सुधार, खाता, रकवा, प्लॉट संख्या, और खारिज दाखिल का कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा हो, मजदूर लेबर मास्टर रोल में नाम, आधार संख्या, और खाता संख्या की सूची सार्वजनिक की जाए, आवास, कुआं, तालाब, दीदी बाड़ी जैसी योजनाओं के लाभुकों को समय पर भुगतान हो, राशन कटौती पर रोक लगाई जाए –जैसी मांगे शामिल हैं।

देवेंद्र नाथ महतो ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों को समय पर पूरा नहीं किया गया, तो जेएलकेएम निरंतर आंदोलन जारी रखेगा।

वहींराहे बीडीओ अशोक कुमार और सीओ क्रिस्टीना ऋचा इंदवार ने संयुक्त रूप से मांग पत्र स्वीकार किया और 15 दिनों के भीतर सभी मांगों को पूरा करने का सकारात्मक आश्वासन दिया। इस आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण तरीके से धरना समाप्त कर अपने घर लौटे।

इस धरना प्रदर्शन में देवेंद्र नाथ महतो के अलावा सुशीला देवी, प्रखंड अध्यक्ष सुभाष महतो, बुद्धिजीवी मोर्चा अध्यक्ष बिनोद महतो, उमेश महतो, नागेश्वर महतो, रंजीत महतो, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर, नरेश, हरेन, शुभम, अनंत, अनिल, सनातन, प्रकाश सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.