Home राजनीति राज्यपाल से मुलाकात कर सीजीएल आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज का सबूत सौंपा

राज्यपाल से मुलाकात कर सीजीएल आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज का सबूत सौंपा

Met the Governor and submitted the proof of lathicharge on CGL agitators
Met the Governor and submitted the proof of lathicharge on CGL agitators

रांची दर्पण डेस्क। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के सीजीएल परीक्षा घोटाले के खिलाफ शांतिपूर्ण आंदोलन की अगुआई कर रहे देवेन्द्र नाथ महतो समेत अन्य आंदोलनकारियों पर हुए बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल से मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम को घटना से जुड़े वीडियो फुटेज, फोटोग्राफ और समाचार पत्रों की कटिंग सौंपकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। वीडियो साक्ष्यों में नामकुम थाना के एएसआई संतोष कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा देवेन्द्र नाथ महतो पर अत्याचार की स्पष्ट तस्वीरें दिखती हैं।

16 दिसंबर 2024 को जेएसएससी कार्यालय के सामने शांतिपूर्ण घेराव कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज किया। आरोप है कि नामकुम थाना के एएसआई संतोष कुमार ने आंदोलनकारियों को भड़काने की कोशिश की और देवेन्द्र नाथ महतो को भीड़ से खींचकर घेर लिया। इसके बाद उनके साथ मारपीट की गई और चोटिल अवस्था में पुलिस वैन में फेंक दिया गया।

वहीं प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द करने, जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति जल्द करने, और पूरे प्रकरण की सीआईडी जांच की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में देवेन्द्र नाथ महतो, चंदन कुमार रजक, राजीव कुमार, लक्की रामू राज और बबीता कुमारी शामिल थे।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version