आस-पास

सीताराम मॉल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

नामकुम (रांची दर्पण)।नामकुम थाना क्षेत्र स्थित सदाबहार चौक के समीप गुरुवार सुबह सीताराम मॉल में भीषण आग लग गई। है। फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर लगभग काबू पा लिया है।

आशंका है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने से लाखों रुपये का कपड़ा और अन्य सामान जलकर राख हो गया हैं।

जानकारी के अनुसार सीताराम मॉल में गुरुवार सुबह किसी समय आग लग गई और धीरे-धीरे आग पूरे मॉल में फैल गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने जब मॉल से धुआं और आग की लपटें देखी तो इसकी सूचना पुलिस और मॉल के मालिक प्रकाश साहू को दी गई।

आग लगने की सूचना पर पहले चार दमकलगाड़ी पहुंचीं लेकिन आग की विकरालता को देखते हुए और दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया है। मौके पर 10 दमकल की गाड़ियां के माध्यम से दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

थाना प्रभारी सुनील कुमार के अनुसार आग पूरी तरह से बुझा ली गई है। प्रथमदृष्टया मामला शॉर्ट सर्किट का लग रहा है। इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Ranchi Darpan

वरीय पत्रकार मुकेश भारतीय (Mukesh Bhartiy) पिछले 35 वर्षों से समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रूप में सक्रिय हैं। उन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय समाचारों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक अनुभव है। उनका उद्देश्य ताज़ा खबरें, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक ईमानदारी से पहुँचाना है। एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ (Expert Media News) सर्विस द्वारा प्रकाशित-प्रसारित राँची दर्पण (Ranchi Darpan) के माध्यम से वे राजधानी राँची और उसके आसपास से जुड़ी स्थानीय खबरें, प्रशासनिक मुद्दे एवं राजनीतिक विश्लेषण प्रस्तुत करते हैं। वे मानते हैं कि स्थानीय पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी, प्रमाण और जनहित के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।