रांची दर्पण डेस्क। रांची सदर पुलिस ने कोकर के शांतिनगर तिरिल स्थित रोड नंबर-10 में छापेमारी कर ब्राउन शुगर के संगठित नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। यहां पूरा परिवार मिलकर गिरोह का संचालन कर रहा था।
पुलिस ने छापेमारी कर तीन महिलाओं समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 85.71 ग्राम ब्राउन शुगर, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, सात मोबाइल, 7300 रुपये नकद और एक बाइक बरामद की गयी है।
गिरफ्तार आरोपियों में अंबर कुमार राम उर्फ टमन उर्फ तपन, उसके पिता बाबला राम, मां मुन्नी देवी समेत मुहल्ले की दिव्या कुमारी, उसके किरायेदार पीयूष कुमार, कोकर बाजार के चौबे कॉलोनी निवासी अमन कुमार तथा उसी मुहल्ले में अंतु वर्मा के मकान में किराये में रहनेवाले समीर तिर्की शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार जब्त ब्राउन शुगर की बाजार में कीमत करीब 16 लाख रुपये है। यह जानकारी सिटी एसपी पास राणा ने प्रेस कांफ्रेंस में दी। इस दौरान सदर डीएसपी संजीव बेसरा, थाना प्रभारी कुलदीप कुमार शामिल थे।
सिटी एसपी ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर सदर डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी और बीती रात बाबला राम के घर में छापेमारी की गयी। जांच के क्रम में पाया गया कि घर में ब्राउन शुगर की पैकिंग होती थी और सप्लाई की जाती थी।
पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी अंबर कुमार राम के खिलाफ सदर थाना सहित विभिन्न थानों में 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसका आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बाहर के जिलों से जुड़े तस्करों को भी दबोचा है।
इस मामले में सदर थाना में कांड संख्या-632/2025 के तहत बीएनएस एवं एनडीपीएस की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है।









