आस-पासशिक्षा

चकला स्कूल में छात्र छात्राओं के बीच स्कूल किट का किया वितरण

ओरमांझी (राँची दर्पण)। मंगलवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय चकला ओरमांझी में समारोह आयोजित कर छात्र छात्राओं के बीच सहायक स्टेशनरी सामग्री स्कूल किट का वितरण किया गया।

School kits were distributed among the students in Chakla School 1कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओरमांझी प्रखंड के उप प्रमुख रिजवान अंसारी के हाथों किया गया। जिसमें एक से पांच कक्षा के छात्र छात्राओं को पेन, पेंसिल,रबर,कटर तथा छठा से आठवीं तक के बच्चों को इंस्ट्रमेंट बॉक्स दिया गया।

इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए रिजवान अंसारी ने कहा कि आप सभी कल का भविष्य हैं। सभी मन लगाकर पढ़ें और अपने मां-बाप का नाम रोशन करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापिका कुमारी किरण माला तथा संचालन शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह सहायक शिक्षक सतीश बड़ाईक ने किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष मोइन अंसारी, अनुपा शैलबाला कुजूर , संगीता कुमारी, आशा कुमारी, मो. मुस्तफा अंसारी सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Ranchi Darpan

वरीय पत्रकार मुकेश भारतीय (Mukesh Bhartiy) पिछले 35 वर्षों से समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रूप में सक्रिय हैं। उन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय समाचारों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक अनुभव है। उनका उद्देश्य ताज़ा खबरें, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक ईमानदारी से पहुँचाना है। एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ (Expert Media News) सर्विस द्वारा प्रकाशित-प्रसारित राँची दर्पण (Ranchi Darpan) के माध्यम से वे राजधानी राँची और उसके आसपास से जुड़ी स्थानीय खबरें, प्रशासनिक मुद्दे एवं राजनीतिक विश्लेषण प्रस्तुत करते हैं। वे मानते हैं कि स्थानीय पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी, प्रमाण और जनहित के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।